डीएनए हिंदीः आजकल व्हीकल मॉडिफिकेशन का क्रेज तेजी से बढ़ रहा है. यही कारण है कि लोग अपने व्हीकल्स को बेहतरीन लुक देने के लिए इसमें कई बड़े बदलाव करते रहते हैं. ज्यादातर लोग अपने कार या बाइक में मॉडिफिकेशन कर उसे बेहतरीन लुक देने की कोशिश करते हैं. लेकिन आज हम जिस व्हीकल की बात कर रहे हैं वो एक ऑटोरिक्शा है जिसे उसके मालिक ने एक लग्जरी कार में बदल दिया.
सोशल मीडिया पर लोग इसे खूब पसंद कर रहे हैं और ऑटो ड्राइवर की तारीफ कर रहे हैं जिसने एक ऑटोरिक्शा को एक बेहतरीन डिजाइन वाली कार में कन्वर्ट कर दिया. रिक्शे को एक लग्जरी कार बनाने के साथ-साथ इसके रियर में एक एक्स्ट्रा सीट भी जोड़ी गई है. यही कारण है कि इसके वीडियो को खूब पसंद किया जा रहा है.
इस वीडियो को सबपेस पहले एक ट्विटर यूजर Avishkar Naik @NaikAvishkar ने अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया. इसके बाद मशहूर इंडस्ट्रलिस्ट हर्ष गोयंका ने इसको शेयर करते हुए लिखा, "अगर विजय माल्या को कम कीमत पर तीन पहियों वाली टैक्सी डिजाइन करनी होती."
If Vijay Mallya had to design a low cost 3 wheeler taxi @NaikAvishkar pic.twitter.com/q3pTGEV6xL
— Harsh Goenka (@hvgoenka) February 4, 2023
वीडियो देख क्या बोले लोग?
ऑटोरिक्शा के इस लग्जरी अवतार वाले 58 सेकेंड के वीडियो को अब तक 21 हजार से ज्यादा लोग देख चुके हैं और लगभग 484 लोग इसे लाइक कर चुके हैं. इसके साथ ही लोग ट्विटर पर बेहतर प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं जिसमें कई लोग लोग ऑटो रिक्शा की डिजाइन को काफी लग्जरी और बेहतरीन बता रहे हैं. इसके साथ ही इसे एक रॉयल कार बता रहे हैं. वहीं कुछ यूजर्स ने इस ऑटो को 'अमृत वाहन' भी बताया है.
- Log in to post comments
BMW, Mercedes से भी ज्यादा लग्जरी है ये ऑटो रिक्शा, जुगाड़ देख नहीं होगा आंखों पर यकीन