डीएनए हिंदी: त्योहारी सीजन आते ही पैसंजर वाहनों से लेकर SUV कारों तक की सेल ने खरीदारों और बिक्रेताओ के चेहरे पर बड़ी मुस्कान लौटा दी है. लम्बे समय से चल रही सेमीकंडक्टर चिप की ग्लोबल कमी के बावजूद भारत में सितंबर महीने में वाहनों की बिक्री रिकॉर्ड बढ़त देखी गई है. कारों की सेल सबसे ज्यादा बढ़ी है.इसमें 10 लाख यूनिट तक बढ़त हुई है.

Society of Indian Automobile Manufacturers (SIAM) के ताजा आकड़ों के मुताबिक 30 सितंबर तक ऑटोमोबाइल प्रोडक्ट्स के होलसेल और  फैक्ट्री डिस्पैच में  लगभग 1.03 मिलियन तक का इज़ाफ़ा हुआ है. आने वाले समय में गाड़ियों की हाई डिमांड के चलते घरेलू यात्री वाहनों (PV) की बिक्री 40 लाख यूनिट तक बढ़ सकती है. हलाकि इसमें कोई दो राय नहीं है की व्हीकल मैनुफक्चरर्स  को सेमीकंडक्टर्स की कमी का सामना करना पड़ रहा है.

WhatsApp Update: अगर आप व्हाट्सएप के फीचर्स का सबसे पहले उठाना चाहते हैं फायदा, तो डाउनलोड करें ये...

किस सेगमेंट ने मचाया धमाल

साल 2019 के मुकाबले इस साल अब तक  44% (मिनी-सेगमेंट) और 9% (कॉम्पैक्ट सेगमेंट) की गाड़ियों की बिक्री में गिरावट देखी गई  है. वही स्पोर्ट्स यूटिलिटी गाड़ियों की बढ़ती डिमांड के चलते इस सेगमेंट की गाड़ियों ने  यात्री वाहन(PV) बाजार का आधा हिस्सा कैप्चर कर लिया है. गाड़ियों का ये सेगमेंट भारत में इस साल की अब तक की सेल के हिसाब से खरीदारों की पहली पसंद बन गया है.

एलारा कैपिटल के एक रिपोर्ट पर नज़र डालें तो से पता चला है कि महाराष्ट्र में गणेश चतुर्थी के दौरान गाड़ियों का रजिस्ट्रेशन साल  2019 के  मुकाबले 23% कम रहा है. इसके बाद केरल में ओणम के दौरान दोपहिया वाहनों की खुदरा बिक्री भी साल  2019 के मुकाबले 15% तक कम रही है लेकिन कारों की सेल बदस्तूर जारी है. फेडरेशन ऑफ ऑटोमोबाइल डीलर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया(FADA) के अनुसार सितंबर  त्योहारी सीजन की शुरुआत में ग्राहकों ने नई कारों की जमकर खरीदारी की है. इस साल के अगस्त और सितम्बर के महीने में साल 2019 की तुलना में 44% बढ़त देखी गई है .

अक्टूबर की बिक्री से भारी उम्मीद

उत्तर भारत में त्योहारों का मौसम ज़्यादातर सितंबर के अंतिम सप्ताह में नवरात्रि से शुरू होता है. FADA के पूर्व अनुमान के मुताबिक अक्टूबर में ऑटो की खुदरा बिक्री में एक नई ऊंचाई देखने को मिल सकती है. इस साल दशहरा, दिवाली सहित साल के बड़े त्यौहार इसी महीने में हैं.

Amazon Sale: Samsung के इस फोन पर मिल रहा है डिस्काउंट, आज ही उठाएं फायदा

क्या कहते है (FADA) के आकड़े

फेडरेशन ऑफ ऑटोमोबाइल डीलर्स एसोसिएशन (FADA) के अध्यक्ष विंकेश गुलाटी की मानें तो भारतीय वाहन निर्माताओं ने सितंबर 2022 में बिक्री में 91 %की वृद्धि दर्ज की है. मारुति, हुंडई, टाटा, महिंद्रा और महिंद्रा जैसे कार निर्माताओं और कई अन्य ने सितंबर 2022 में कुल 3,54,956 यात्री वाहन की सेल की है जबकि यही सेल सितंबर 2021 में 1,85,908 यूनिट्स तक की थी .

मारुति सुजुकी ने बनाई रिकॉर्ड बढ़त

भारत की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी ने पिछले वर्ष की तुलना में इस साल सितंबर 2022 में बिक्री में 135 % रिकॉर्ड बढ़त हासिल की है. आकड़ों के मुताबिक कंपनी ने पिछले महीने अपने कारखाने से डीलरशिप को 1,48,380 इकाइयाँ भेजीं हैं जबकि सितंबर 2021 में कंपनी मात्र 63,111 यूनिट्स ही डिलीवर कर पाई थी. इसके अलावा मारुति सुजुकी इंडिया ने भी सितंबर 2022 में अपने वाहन उत्पादन में दो गुना से अधिक 1,77,468 यूनिट्स की वृद्धि दर्ज की है. कंपनी ने पिछले साल इसी महीने में कुल 81,278 यूनिट्स का उत्पादन किया था.

महिंद्रा बनी घरेलू SUV बाजार की सबसे बड़ी खिलाड़ी

घरेलू स्पोर्ट्स यूटिलिटी व्हीकल (SUV) निर्माता महिंद्रा ने साल-दर-साल 163% की सबसे बड़ी वृद्धि दर्ज की है. इस कंपनी ने सितंबर 2022 में 34,508 यूनिट्स की बिक्री की है, जो पिछले साल के इसी महीने में 13,134 इकाइयों से अधिक की थी. लगभग दो गुना वृद्धि के साथ महिंद्रा घरेलू एसयूवी बाजार में अब तक की सबसे बड़ी खिलाड़ी के रूप में भी उभरा है. इसके अलावा महिंद्रा ने सितंबर में 64,486 गाड़ियों  की सेल की है, जो एक साल पहले की तुलना में दो गुना से अधिक है .  

MEDIUM SUV सेगमेंट में हुंडई टॉप पर 

इस साल अपने बहुत सारे सेग्मेंट्स के साथ हुंडई देश की दूसरी सबसे बड़ी कार निर्माता के रूप में उभरी  है. वहीं इस कंपनी ने सितंबर 2022 में 49,700 यूनिट्स बेचीं  है . जो पिछले साल की तुलना में 50% अधिक है. कंपनी ने सितंबर 2021 में 33,087 इकाइयां बेचीं थी. कंपनी ने यह भी खुलासा किया कि उसकी एसयूवी क्रेटा पिछले साल की तुलना में सितंबर के लिए बुकिंग में 36% की वृद्धि के साथ मध्यम SUV सेगमेंट पर हावी है .

धांसू फीचर्स के साथ भारत में लॉन्च हुआ Oppo A17k, 11 हजार से कम है कीमत

Electric Vehicle ने मचाया तहलका

टाटा मोटर्स वर्तमान में भारत की तीसरी सबसे बड़ी पैसंजर व्हीकल निर्माता और इलेक्ट्रिक कारों में सबसे बड़ी मैन्युफैक्चरर है. इस कंपनी ने सितंबर 2022 में 47,654 यात्री वाहनों की बिक्री करने में सफल हासिल की है, जो पिछले वर्ष की तुलना में 85% अधिक है. Tata Group की कंपनी ने सितंबर 2021 में 25,730 कारें बेचीं थीं. टाटा मोटर्स पैसेंजर व्हीकल्स सेगमेंट में नेक्सॉन और पंच की रिकॉर्ड बिक्री के चलते पिछले महीने इस साल की सबसे ज़्यादा कार बेचीं है. 

अन्य कंपनियों की भी लगी लॉटरी

दक्षिण कोरियाई कंपनी KIA मोटर्स ने बिक्री के मामले में 79% की वृद्धि दर्ज की है. सितंबर 2022 में 25,857 यूनिट्स की बिक्री हुई थी. कंपनी पिछले साल इसी महीने में 14,441 कारों की बिक्री करने में सफल रही थी. . 

MG Motor India सितंबर 2022 में 3,808 यूनिट्स देने में कामयाब रही है जबकि सितंबर 2021 में 3,241 यूनिट्स की डिलीवरी हुई थी. वहीं Toyota Kirloskar ने सितंबर 2022 में 15,387 यूनिट्स की घरेलू बिक्री दर्ज की है जो कि पिछले साल की समान अवधि में 9,284 यूनिट्स की तुलना में 66% अधिक है.

अगर आप भी यूज कर रहे हैं इस कंपनी का स्मार्टफोन तो इस महीने आ सकता है 5जी अपडेट

सितंबर 2022 में  स्कोडा ऑटो ने भी अपनी सभी रेंज में 17% की वृद्धि दर्ज की  है. इस कंपनी ने सितंबर 2021 में 3,027 के मुकाबले 3,543 इकाइयों की बिक्री की है. वहीं होंडा ने 29% की वृद्धि थी और इस साल सितंबर में 8,714 वाहन डीलर्स को भेजे है. सितंबर 2021 में  होंडा ने  6,765 कारों की बिक्री की थी. फ्रांसीसी वाहन निर्माता रेनो भी इस रेस में पीछे नहीं है . रेनो ने पिछले महीने 7,623 कारें डिलीवर की हैं.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर. 

Url Title
Automobile sector hike Festive Season buying cars increased
Short Title
फेस्टिव सीजन में चमका ऑटोमोबाइल सेक्टर, जमकर हुई कारों की खरीदारी
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Automobile sector hike Festive Season buying cars increased
Date updated
Date published
Home Title

फेस्टिव सीजन में चमका ऑटोमोबाइल सेक्टर, जमकर हुई कारों की खरीदारी