डीएनए हिंदी: Auto Expo 2023 का आगाज हो चुका है और देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति ने लोगों का दिल जीतना शुरू कर दिया है. मारुति ने अपनी सबसे ज्यादा बिकने वाली गाड़ियों में से एक Wagon R का ऐसा मॉडल पेश किया है, जिसके बारे में जानकर आप खुश हो जाएंगे. तो आइए बिना देरी किए जानते हैं इस नई और अनोखी वैगन आर के बारे में सब कुछ...

पेट्रोल-इथेनॉल दोनों से चलेगी वैगन आर

मारुति ने जो वैगन आर पेश की है, दरअसल वो सीएनजी, पेट्रोल या इलेक्ट्रिक कार नहीं है, बल्कि एक फ्लेक्स-फ्यूल (flex-fuel) कार है. जो कि पेट्रोल के साथ-साथ इथेनॉल पर भी दौड़ेगी. जी हां आपने सही पढ़ा ये पेट्रोल से काफी सस्ते इथेनॉल पर दौड़ने वाली वैगन आर है. केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने खासतौर पर इथेनॉल पर चलने वाली गाड़ियों को लेकर जोर दिया है और इसी तर्ज पर मारुति ने ग्राहकों के लिए Wagon R Fuel Flex उतारी है. 

Auto Expo 2023 से पहले नोएडा पुलिस ने जारी किया ट्रैफिक डायवर्जन, घर से निकलने से पहले देख लें  

कैसे फायदेमंद है Wagaon R ethanol

मारुति ने ऑटो एक्सपो 2023 के मंच को एक तरह से अपनी नई ग्रीन गाड़ियों को पेशकश के लिए इस्तेमाल किया है.  Wagon R Flex Fuel के साथ-साथ वो Vitara Brezza S-CNG, Grand Vitara Electric Hybrid, Vitara CNG जैसी गाड़ियों को भी शोकेस कर रहा है. इथेनॉल पर चलने वाली कार के वैसै तो कई फायदे हैं, लेकिन सबसे बड़ा फायदा है इसका जेब पर सस्ता पड़ना. वैगन आर इथेनॉल रनिंग कॉस्ट तो कम करेगी ही साथ ही कार्बन इमिशन को कम करने में भी बड़ा रोल प्ले करेगी.

Auto Expo 2023: आज से शुरू हुआ ऑटो एक्सपो 2023, जानिए समय और जगह

कब तक होगी लॉन्च और कितनी होगी कीमत

मारुति ने अभी Wagon-R Flex Fuel के लॉन्च को लेकर कोई ठोस जानकारी नहीं दी है. क्योंकि ये कार अभी अपने प्रोटोटाइप स्टेज पर है. लेकिन इस बात की पूरी उम्मीद है कि ये कार 2023 में ही लॉन्च हो जाएगी. हो सकता है साल के अंत तक मारुति इसे मार्केट में उतार भी दे. वहीं बात करें इस कार की कीमत की तो ये पेट्रोल वैगन आर से थोड़ी महंगी जरूर होगी. जिस तरह सीएनजी गाड़ियां करीब-करीब एक लाख रुपए महंगी हैं, वैसे ही इसकी कीमत भी ज्यादा रहने की उम्मीद है. अभी वैगन आर पेट्रोल की कीमत 5.48 लाख रुपए से 7.10 लाख रुएप एक्स-शोरूम के बीच है.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
Auto Expo 2023 starts date maruti suzuki showcase wagon r flex fuel ethanol car along with brezza cng
Short Title
Auto Expo 2023: आ गई इथेनॉल से चलने वाली नई Wagon R Flex Fuel, जानें कितनी होगी
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Wagon R Flex Fuel showcased at Auto Expo 2023
Caption

Wagon R Flex Fuel showcased at Auto Expo 2023

Date updated
Date published
Home Title

आ गई इथेनॉल से चलने वाली नई Wagon R Flex Fuel, जानें कितनी होगी कीमत