डीएनए हिंदीः ऑटो एक्सपो (Auto Expo 2023) में Hyundai ने अपनी मोस्ट अवेटेड ईवी से पर्दा उठा दिया है. कंपनी ने भारत में Ioniq 5 ऑल-इलेक्ट्रिक क्रॉसओवर SUV को लॉन्च कर दिया है. शानदार फीचर्स से लैस इस गाड़ी की कीमत से भी पर्दा उठ गया है. भारत में इसकी एक्स शोरूम कीमत 44.95 लाख रुपये रखी गई है. खास बात यह है कि कंपनी ने इस गाड़ी की बुकिंग दिसंबर 2022 से ही शुरू कर दी थी.  

18 मिनट में 80 फीसदी चार्ज
इस गाड़ी की खास बात यह है कि फास्ट चार्जिंग पर इसे सिर्फ 18 मिनट में ही करीब 80 फीसदी चार्ज किया जा सकता है. इस बार फुल चार्ज होने के बाद Ioniq 5 कार 631 किमी की रेंज देती है. Hyundai Ioniq 5 में 72.6 kWh लिथियम-आयन बैटरी दी गई है. 

Ioniq
  
शानदार इंटीरियर और म्यूजिक सिस्टम
गाड़ी के लुक की बात करें को इस पर काफी काम किया गया है. Ioniq 5 में फ्लेक्सिबल सीट्स और मूवेबल सेंट्रल कंसोल दिया गया है. इतना ही नहीं इसके इंटीरियर में सस्टेंनेबल मैटीरियल और रिसाइकल्ड प्लास्टिक का इस्तेमाल किया गया है. म्यूजिक सिस्टम की बात करें तो इसमें Bose से स्पीकर के साथ बेहतर साउंड सिस्टम लगाया गया है. टचस्क्रीन के लिए 12.3 इंच की स्क्रीन, एक हेड-अप डिस्प्ले और ADAS जैस फीचर्स को शामिल किया गया है. 

लैपटॉप और अन्य उपकरण के लिए मिलता है बैकअप
इस कार की एक और खासियत है. इसमें 3.6kW के आउटपुट के साथ व्हीकल-टू-लोड फंक्शन भी मिलता है जो लैपटॉप, फोन और अन्य बिजली के उपकरणों को पावर-अप कर सकता है. किसी छोटी पार्टी के लिए इसमें गिटार और आउटडोर साउंड सिस्टम को कनेक्ट किया जा सकता है. 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर. 

Url Title
auto expo 2023 Shah rukh khan launced hyundai ioniq 5 suv range of 631 km in single charge know specifications
Short Title
शाहरुख खान ने लॉन्च की Hyundai की ये शानदार इलेक्ट्रिक एसयूवी
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Hyundai ने ऑटो एक्सपो में लॉन्च की नई ईवी Ioniq 5
Date updated
Date published
Home Title

शाहरुख खान ने लॉन्च की Hyundai की ये शानदार इलेक्ट्रिक एसयूवी, सिंगल चार्ज में देगी 631 किलोमीटर रेंज