डीएनए हिंदीः भारत के लोकप्रिय मोटर शो 'Auto Expo 2023' की शुरुआत हो चुकी है. इस अवसर पर सुजुकी मोटर कॉरपोरेशन ने इलेक्ट्रिक कनसेप्ट एसयूवी ‘ईवीएक्स’ (Maruti Suzuki eVX) को पहली बार दुनिया के सामने पेश किया. यह गाड़ी 2025 तक बाजार में आएगी. कंपनी की भारतीय इकाई मारुति सुजुकी इंडिया भी इस शो में हिस्सा ले रही है. 

सुजुकी की कनसेप्ट ईवीएक्स मीडियम साइज इलेक्ट्रिक एसयूवी है जिसका डिजाइन और डेवपलमेंट सुजुकी मोटर कॉरपोरेशन, जापान ने किया है. इसमें 60 किलोवॉट की बैटरी है और यह एक बार चार्ज करने पर 550 किलोमीटर तक चल सकती है. 

ऑटो एक्सपो में इस कार से पर्दा उठाते हुए सुजुकी मोटर के प्रतिनिधि निदेशक एवं अध्यक्ष तोशिहिरो सुजुकी ने कहा, ‘‘हमारी योजना इसे 2025 तक बाजार में लाने की है. सुजुकी समूह में हमारे लिए ग्लोबल वॉर्मिंग के लिए समाधान ढूंढना प्राथमिकता है.’’ उन्होंने आगे कहा, ‘‘हमारे व्यवसाय से होने वाले ग्रीनहाउस गैसों के उत्सर्जन को कम करने के लिए हम वैश्विक स्तर पर कई कदम उठा रहे हैं. इसमें से एक अहम कदम है हमारे प्रोडक्ट्स के जरिए उत्सर्जन को कम करना. हमने पिछले वर्ष मार्च में एक घोषणा की थी जिसके मुताबिक यहां भारत में बैटरी इलेक्ट्रिक वाहनों (बीईवी) और उनकी बैटरियों के प्रोडक्शन में हम 100 अरब रुपये का निवेश करेंगे.''

16 गाड़ियों को शोकेस कर रही है मारुति सुजुकी

मारुति सुजुकी वैगन आर फ्लैक्स फ्यूल प्रोटोटाइप, ब्रेजा एस-सीएनजी और ग्रैंड विटारा इंटेलिजेंट इलेक्ट्रिक हाइब्रिड जैसे पर्यावरण के अनुकूल कई उत्पादों की यहां पेशकश कर रही है. मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी हिसाशी ताकेउची ने कहा, ‘‘हाइब्रिड, सीएनजी, बायो-सीएनजी, एथेनॉल और इलेक्ट्रिक जैसी सभी टेक्नोलॉजी पर गौर करने में हम विश्वास रखते हैं ताकि 2070 तक शून्य कार्बन उत्सर्जन और तेल आयात के खर्च को कम करने के भारत सरकार के लक्ष्यों का समर्थन कर सकें.’’ मारुति सुजुकी एक्सपो में 16 वाहनों का प्रदर्शन कर रही है जिनमें ग्रैंड विटारा, एक्सएल6, सियाज, अर्टिगा, ब्रेजा, वैगनआर फ्लैक्स फ्यूल, बलेनो और स्विफ्ट शामिल हैं.

ऑटो एक्सपो में ये कंपनियां नहीं ले रही हैं भाग

इस शो का आयोजन तीन साल के बाद हो रहा है. दो साल में एक बार होने वाला यह शो वैसे तो 2022 में होने वाला था लेकिन कोविड-19 के कारण इसे स्थगित कर दिया गया था. इस बार के शो में महिंद्रा एंड महिंद्रा, स्कोडा, फॉक्सवैगन और निसान जैसे प्रमुख वाहन विनिर्माता और मर्सिडीज बेंज, बीएमडब्ल्यू और ऑडी जैसी महंगी गाड़ियों की कंपनियां हिस्सा नहीं ले रही हैं. इस शो में पांच ग्लोबल पेशकश होंगी और 75 प्रोडक्ट्स से पर्दा हटेगा. आम जनता 13 से 18 जनवरी के बीच इस शो को देखने जा सकती है.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
Auto expo 2023 Maruti Suzuki unveils first look of its concept electric SUV eVX know features
Short Title
मारुति सुजुकी ने अपनी इलेक्ट्रिक SUV से उठाया पर्दा, सिंगल चार्ज में चलेगी 550KM
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Maruti Suzuki electric SUV eVX
Caption

Maruti Suzuki electric SUV eVX

Date updated
Date published
Home Title

मारुति सुजुकी ने अपनी इलेक्ट्रिक SUV से उठाया पर्दा, सिंगल चार्ज में चलेगी 550KM