डीएनए हिंदी: ऑटो एक्सपो 2023 (Auto Expo 2023) आज यानी 11 जनवरी से ग्रेटर नोएडा के इंडिया एक्सपो मार्ट (Greater Noida India Expo Mart) में शुरू हो रहा है. ऑटो एक्सपो 2023 के पहले दिन, मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki), हुंडई (Hyundai), किआ (Kia), एमजी (MG), टाटा मोटर्स (Tata Motors), बीवाईडी (BYD) और कई अन्य वाहन निर्माता भारतीय बाजार के लिए अपने आगामी उत्पादों का लॉन्च कर रहे हैं. इस साल का ऑटो एक्सपो इलेक्ट्रिक वाहनों पर केंद्रित है. पिछले कुछ एडिशन की तरह, ऑटो एक्सपो का 16वां संस्करण दो जगहों पर होगा - नई दिल्ली में ऑटो एक्सपो 2023 कंपोनेंट्स (Auto Expo 2023 Components) और ऑटो एक्सपो 2023 मोटर शो ग्रेटर नोएडा के इंडिया एक्सपो मार्ट (Greater Noida’s India Expo Mart) में हो रहा है. ग्रेटर नोएडा में इंडिया एक्सपो मार्ट में ऑटो एक्सपो 2023 एक महत्वपूर्ण इवेंट है, जिसके लिए दुनिया भर के ऑटोमोटिव प्रशंसक उत्साहित हैं. यहां ऑटो एक्सपो 2023 के बारे में पूरी डिटेल दी गई है.
ऑटो एक्सपो 2023 कहां होगा शुरू और यहां कैसे पहुंचे
ऑटो एक्सपो 2023 मोटर शो ग्रेटर नोएडा में इंडिया एक्सपो मार्ट हो रहा है. विजिटर्स के लिए IEML में 3 एंट्री गेट और 3 एग्जिट गेट हैं. इंडिया एक्सपो मार्ट जेपी गोल्फ कोर्स (JP Golf Course) के पास स्थित है और राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से आसानी से पहुंचा जा सकता है. इंडिया एक्सपो मार्ट, ग्रेटर नोएडा में ऑटो एक्सपो 2023 मोटर शो मेट्रो, पर्सनल और पब्लिक ट्रांसपोर्ट के जरिए आसानी से पहुंचा जा सकता है. लोकेशन का वेन्यू नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे (Mahamaya Flyover से लगभग 25 किमी) पर है. एक कार महामाया फ्लाईओवर से इवेंट लोकेशन तक 15-20 मिनट में पहुंच सकती है. दिल्ली अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे और मध्य दिल्ली से विजिटर डीएनडी पुल, अक्षरधाम सेतु या मयूर विहार-नोएडा रोड के माध्यम से लगभग 1.5 घंटे में ऑटो एक्सपो 2023 तक पहुंच सकते हैं. बता दें कि इंडिया एक्सपो मार्ट (India Expo Mart) में करीब 8000 व्हीकल्स के लिए पर्याप्त जगह है.
ऑटो एक्सपो 2023 का समय और तारीख
ऑटो एक्सपो 2023 (Auto Expo 2023) आज से शुरू होगा और यह 18 जनवरी को खत्म होगा. ऑटो एक्सपो 2023 लॉन्च इवेंट्स के लिए 11 जनवरी और 12 जनवरी को विशेष रूप से मीडिया के लिए खुला रहेगा. 13 जनवरी को सिर्फ बिजनेस टिकट धारकों को एंट्री मिलेगी. इस दौरान वह सुबह 11:00 बजे से शाम 07:00 बजे तक मोटर शो का आनंद ले सकेंगे. 14 जनवरी से 18 जनवरी तक ऑटो एक्सपो 2023 आम लोगों के लिए सुबह 11:00 बजे से रात 8:00 बजे तक खुला रहेगा.
ऑटो एक्सपो 2023 आज से शुरू: टिकटों की कीमत
ऑटो एक्सपो 2023 (Auto Expo 2023) एक टिकट वाला इवेंट है और आगंतुक BookMyShow के जरिए मोटर शो के लिए टिकट प्राप्त कर सकते हैं. पांच वर्ष तक के बच्चों के लिए कोई टिकट जरूरी नहीं है और साथ ही, व्हीलचेयर वाले व्यक्तियों और उनके परिचारकों/सहायकों में से किसी एक के लिए भी कोई टिकट आवश्यक नहीं होगा. 13 जनवरी के लिए ऑटो एक्सपो 2023 के टिकट की कीमत 750 रुपये है. 14 जनवरी और 15 जनवरी के वीकेंड के लिए ऑटो एक्सपो 2023 के टिकट की कीमत 475 रुपये है. वहीं अन्य बचे हुए दिनों के लिए 350 रुपये का टिकट है.
यह भी पढ़ें:
Inflation : महंगाई का आपकी बचत पर क्या पड़ता है असर, जानिए यहां
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
Auto Expo 2023: आज से शुरू हुआ ऑटो एक्सपो 2023, जानिए समय और जगह