डीएनए हिंदी: एप्पल वॉच सीरीज 8 के बाद फॉर आउट इवेंट में एप्पल वॉच अल्ट्रा (Apple Watch Ultra Launched) से पर्दा हटाया गया. जिसका इंतजार पूरी दुनिया बीते एक साल से कर रही थी. इस वॉच के बारे में बीते एक साल से अफवाहों का बाजार गर्म था. जानकारी के अनुसार यह वॉच एप्पल की बाकी वॉच की तुलना में काफी अलग है और इस वॉच को एलीट एथलीट्स, एक्सपर्ट, मैराथन, ट्रायथलॉन आदि करने वालों लोगों को ध्यान में रखकर तैयार की गई है. 

एप्पल वॉच अल्ट्रा प्रोफेशनल्स के लिए तैयार की गई है. एक स्पेशल केस के साथ आया है और इसमें 49 मिमी का केस है और साथ ही सबसे बड़े डिस्प्ले में से एक है. इसमें डेडिकेटेड एक्शन बटन भी मिलता है. वॉल्यूम बढ़ाने के लिए इसमें दो स्पीकर हैं. हवा की स्थिति में भी इसमें आवाज की स्पष्टता होगी. यह सभी वेरिएंट्स पर डिफॉल्ट रूप से सेल्युलर को सपोर्ट करता है. इसमें 36 घंटे की बैटरी लाइफ है. यह छह दिन की बैटरी लाइफ भी दे सकता है. इसमें एक नया वेफाइंडर वॉच फेस है जो यूजर्स डायरेक्शंस फाइंड करने में मदद करता है. खासकर जब वे जंगल में लंबी पैदल यात्रा कर रहे हों.

Apple Watch Series 8 : प्रेग्नेंसी से लेकर एक्सीडेंट की जानकारी तक जानें क्या मिलेगा अपडेट

एप्पल वॉच अल्ट्रा पहले की घडिय़ों से बहुत अलग है और टिकाऊपन, कनेक्टिविटी और बैटरी लाइफ में काफी आगे है, जो 60 घंटे तक बढ़ सकती है. एप्पल वॉच अल्ट्रा में एक नया सटीक डुअल फ्रीक्वेंसी जीपीएस (एल 1 और एल 5) है. यह सबसे सटीक जीपीएस देने का एप्पल दावा कर रही है. 

एप्पल वॉच अल्ट्रा को एक नया डिजाइन किया गया कंपास ऐप मिलता है जो बहुत अधिक सटीक है. यदि आपको सहायता की आवश्यकता हो तो घड़ी जोर से संकेत भी दे सकती है. इसे हैवी ड्यूटी वाटर स्पोट्र्स के लिए भी तैयार किया गया है. और हाँ, आप वॉच अल्ट्रा को गहरे डाइविंग सेशंस में भी ले जा सकते हैं, जिसमें स्कूबा डाइविंग एक्टिवटी भी शामिल हैं. इस वॉच की कीमत 799 डॉलर से शुरुआत है और इसकी सेल 23 सितंबर से शुरू होगी. वहीं भारत में इस वॉच की कीमत 89,900 रुपये तय की गई है. 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
Apple Watch Ultra Announced, Know Price, Features and Specifications
Short Title
Apple Watch Ultra की घोषणा, जानें की कीमत, फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Apple Watch Ultra
Date updated
Date published
Home Title

Apple Watch Ultra की घोषणा, जानें की कीमत, फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस