डीएनए हिंदीः एपल वॉच से लगातार लोगों की जान बचने की खबरें आती रहती हैं. अब ऐसा ही एक और मामला सामने आया है जिसमें एपल वॉच ने एक प्रेग्नेंट महिला की जान बचा ली. कैलिफोर्निया के कोस्टा मेसा में रहने वाली जेस केली (Jess kelly) नाम की एक महिला ने प्रेग्नेंसी के दौरान एपल वॉच द्वारा उनकी जान बचाने का दावा किया है.
Jess Kally ने कहा कि प्रेग्नेंसी के 37वें सप्ताह के दौरान एपल वॉच ने उनकी जान बचाई. कैली के अनुसार 17 दिसम्बर को वो अच्छा महसूस नहीं कर रही थीं. इसके बाद उनके स्मार्टवॉच पर हाई हार्ट रेट का अलर्ट मिला. स्मार्टवॉच ने सूचित किया कि उनके दिल की धड़कन 120 बीट प्रति मिनट से ऊपर थी, जबकि यह 10 मिनट से अधिक समय के लिए इनएक्टिव रहा. केली ने बताया कि उन्हें आधे घंटे में दो बार अलर्ट मिला. इसके बाद तीसरी बार अलर्ट आने पर उन्हें कुछ गड़बड़ होने का एहसास हुआ और फिर उन्होंने डॉक्टर को दिखाने का फैसला किया.
Apple वॉच से तीन अलर्ट प्राप्त करने के बाद, केली अस्पताल पहुंची और जहां उन्हें पता चला कि उन्हें प्रसव पीड़ा हो रही थी और उसकी प्रेग्नेंसी में दिक्कत आने के कारण खून की कमी हो रही थी. हालांकि समय पर अस्पताल पहुंचने के कारण केली का समय पर इलाज हो गया और उन्होंने एक स्वस्थ बच्ची को जन्म दिया और उसका नाम शेल्बी मैरी रखा. केली ने उनकी और उनके बच्चे की जान बचाने का श्रेय एपल वॉच को दिया.
ये भी पढ़ेंः लोगों के जी का जंजाल बना Ola Electric स्कूटर, जरा सी स्पीड में टूटा पहिया और ICU में पहुंच गई महिला, देखें VIDEO
एपल वॉच लगातार कर रहा है जान बचाने में मदद
एपल वॉच में कई ऐसे फीचर मौजूद हैं जो लोगों की जान बचाने में मदद कर रहा है. हाल ही में इस ऐप के ECG फीचर ने 59 साल की महिला की जान बचाने में मदद की है. 59 वर्षीय एलेन थॉम्पसन नाम की एक महीला ने हाल ही में बताया कि अप्रैल 2018 में उनको दौरे पड़ रहे थे लेकिन जांच में कारण का पता नहीं चला. इसके बाद उनकी बेटी ने उन्हें मॉनिटर के तौर पर एपल वॉच पहनने की सलाह दी. उन्होंने बताया कि जब वो एक दिन उठीं तो वॉच में रेड अलर्ट था. वॉच ने डॉक्टर को दिखाने की सलाह दी तो वो डॉक्टर के पास गईं और उन्होंने वॉच में आए रिजल्ट्स को दिखाया जिसके बाद उनकी जान बचाई जा सकी.
Apple ने 2018 में Apple Watch Series 4 के साथ इलेक्ट्रोकार्डियोग्राम (ECG) ऐप पेश किया. यह एट्रियल फाइब्रिलेशन और अनियमित हार्ट बीट के संकेतों का पता लगा सकता है जिससे हृदय में रक्त के थक्के बन सकते हैं.
ये भी पढ़ेंः लॉन्च होते ही बढ़ी Activa Smart की मुश्किलें, टक्कर देने के लिए आ रहा है Hero का Maestro Xoom स्कूटर
ये भी पढ़ेंः Honda Beet CBR के साइलेंसर से निकला धमाकेदार म्यूजिक, वीडियो में देखिए बाइक का ये जबरदस्त कारनामा
- Log in to post comments
प्रेग्नेंट महिला के लिए वरदान बनी Apple Watch, अपने आप ये स्मार्ट काम कर बचा ली बच्चे और मां की जान