डीएनएन हिंदी: वियरेबल मार्केट में एप्पल की स्मार्टवॉच को हर लिहाज से सबसे बेहतरीन माना जाता है. Apple Watch में अनेकों बेहतरीन फीचर्स दिए गए हैं लेकिन अब Apple Watch Series 6 और इसके बाद के मॉडल्स एक बड़ी मुसीबत में फंस सकते हैं क्योंकि कंपनी पर टेक्नोलॉजी चुराने के गंभीर आरोप लगे हैं. अहम बात यह भी है कि कंपनी पर लगे आरोपों को अमेरिका की एक कोर्ट ने सही भी माना है जिसके चलते यह सवाल उठने लगे हैं कि क्या Apple Watch बंद हो जाएगी.
अब एप्पल के स्मार्टवॉच कीबात करें तो दिक्कत इन वॉच में इस्तेमाल हुई टेक्नोलॉजी के पेटेंट से जुड़ी है. अमेरिकी कोर्ट ने एप्पल को पेटेंट उल्लंघन के मामले में दोषी पाया है. एप्पल और एक मेडिकल टेक कंपनी के बीच पेटेंट का ये लंबे समय से चल रहा था और अब कंपनी इसमें कोर्ट द्वारा दोषी मानी गई है. आरोपों की बात करें तो मेडिकल टेक कंपनी का कहना है कि एप्पल ने अपनी वॉच में जिस ऑक्सीजन लेवल मेजर करने वाली टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया है, वो पेटेंट का उल्लंघन करती है.
बता दें कि अगर United States International Trade Commission (USITC) ने बताया है कि एप्पल वॉच को बैन किया जा सकता है. इस मामले में कोर्ट ने ऐपल को दोषी पाया गया है. इसे बाद USITC इसकी जांच कर रहा है. कमीशन एप्पल वॉच 6 और उसके बाद के मॉडल्स के इंपोर्ट पर बैन लगा सकता है. पहली ऐपल वॉच की रिलीज से पहले Apple ने Masimo के साथ साझेदारी की कोशिश की थी लेकिन बाद में ये सभी करार खत्म कर दिए गए थे.
इस मामले में Masimo के CEO का कहना है कि इस मीटिंग का मकसद कुछ कर्मचारियों को फंसाना और उनसे जानकारी हासिल करना था. ज्यादातर हॉस्पिटल में यूज होने वाली मॉडर्न ब्लड ऑक्सीजन सेंसर टेक्नोलॉजी Masimo की है. कंपनी की मानें तो एप्पल ने इसकी जानकारी हासिल करने के लिए ये मीटिंग की थी.
जानकारी के मुताबिक एप्पल ने Masimo के चीफ मेडिकल ऑफिसर को अपने यहां नौकरी पर रख लिया था. इसके बाद साल 2020 में Masimo ने ऐपल पर 10 अलग-अलग पेटेंट का उल्लंघन करने का आरोप लगाया. इसके साथ ही अमेरिका में एप्पल वॉच को बैन करने की भी मांग की. इस मामले में USITC को अभी भी अंतिम फैसला लेना है, जो कि काफी अहम होने वाला है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
बंद हो जाएगी एप्पल वॉच? कंपनी पर लगा टेक्नोलॉजी चुराने का बड़ा आरोप