डीएनए हिंदी: दिग्गज स्मार्टफोन निर्मता कंपनी Apple ने हाल ही में अपने नए प्रोडक्ट्स फार आउट इवेंट के दौरान लॉन्च किए हैं. इसमें iPhone 14 को लॉन्च कर दिया है. इसके अलावा Apple ने AirPods Pro 2nd Gen, Apple Watch Series 8 और Apple Watch Ultra को भी लॉन्च किया है. ये सभी अब तक के सबसे लेटेस्ट फीचर्स से लैस हैं. वहीं एप्पल यूजर्स को एक बड़ा झटका इसलिए लगा है क्योंकि कंपनी ने कई स्मार्टफोन्स बंद कर दिए हैं. 

दरअसल प्रत्येक वर्ष की तरह ही Apple ने अपने प्रो मॉडल के आईफोन लाइनअप बंद कर उन्हें लेटेस्ट प्रो मॉडल से अपग्रेड कर दिया है.  इसका मतलब यह है कि कंपनी ने 2021 में आए iPhone 13 Pro और iPhone 13 Pro Max को बंद कर दिया है. गौरतलब है कि आईफोन 13 प्रो सीरीज कुछ बड़े अपग्रेड लेकर आई थी जिसमें 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ LTPO डिस्प्ले था. इसके अलावा एक बेहतर ट्रिपल कैमरा सिस्टम और बेहतर बैटरी लाइफ वाले फीचर्स शामिल थे.

Hyundai Car Price Hike: फेस्टिव सीजन से पहले आपकी फेवरेट कार हुई महंगी, जानें कितनी जेब करनी होगी ढीली

बंद कर दिए ये मॉडल

केवल प्रो मॉडल ही नहीं बल्कि कंपनी ने कुछ और मॉडल्स को भी बंद कर दिया है. कंपनी ने 2019 में पेश किए iPhone 11 को भी बंद कर दिया है. इसमें ड्यूल रियर कैमरा सेटअप, 4GB रैम, 18W वायर्ड चार्जिंग सपोर्ट और काफी कुछ शामिल था. सबसे आखिर में Apple ने 2020 में पेश किए iPhone 12 Mini को भी बंद कर दिया है. यह पहला Mini iPhone था जिसमें 5G कनेक्टिविटी थी और लॉन्च के समय OLED डिस्प्ले के साथ सबसे किफायती आईफोन भी था. इसकी मिनिमलिस्टिक डिजाइन इसे अन्य फोन्स से बेहतर बनाता था और लोग इसे काफी पसंद भी करते थे. 

अब कौन से iPhone मिलेंगे? 

अब आप यदि यह जानना चाहते हैं कि बाजार में कौन से आईफोन मिल सकेंगे तो आपको बता दें कि वर्तमान में आईफोन एसई थर्ड जनरेशन (2022), आईफोन 12, आईफोन 13 मिनी, आईफोन 13, आईफोन 14, आईफोन 14 प्लस, आईफोन 14 प्रो और आईफोन 14 प्रो मैक्स  ही वे मॉडल है जो कि मार्केट में उपलब्ध होंगे.

Apple ने iPhone14 और Watch Series 8 में दिया जान बचाने वाला फीचर, इमरजेंसी में डायल करेगा नंबर

5G फोन ही बेचेगा Apple

गौरतलब है कि Apple ने ऑफिशियली इन पुराने iPhone मॉडल की बिक्री बंद कर दी है. हालांकि ये दुनिया भर के रिटेलर्स पर बिक्री के लिए स्टॉक खत्म होने तक उपलब्ध रहेंगे. iPhone 11 के बंद होने के साथ खास बात यह है कि अब Apple सिर्फ 5G कनेक्टिविटी वाले आईफोन ही बेचने वाला ब्रांड बन गया है. 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर. 

Url Title
Apple users got big shock now these phones iPhone 13 series will not be available
Short Title
Apple यूजर्स को लगा बड़ा झटका, अब नहीं मिलेंगे iPhone 13 सीरीज के ये फोन
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Apple users got big shock now these phones iPhone 13 series will not be available
Date updated
Date published
Home Title

Apple यूजर्स को लगा बड़ा झटका, अब नहीं मिलेंगे iPhone 13 सीरीज के ये फोन