डीएनए हिंदी: एप्पल ने एक सीरीज8 और अल्ट्रा के साथ एप्पल वॉच एसई 2 (Apple Watch SE2) की भी घोषणा की है. यह पहले वाली वॉच का अपग्रेड वर्जन है. नए एसई की कीमत जीपीएस मॉडल के लिए 249 डॉलर और सेलुलर मॉडल के लिए 299 डॉलर रखी गई है जोकि पिछले मॉडल के मुकाबले 30 डॉलर कम है. एप्पल वॉच एसई 2 16 सितंबर से खरीदारी के लिए अवेलेबल होगा. इसे आज ही प्री-ऑर्डर किया जा सकता है.
एप्पल वॉच एसई में भी एप्पल वॉच सीरीज 8 की तरह क्रैश डिटेक्शन फीचर को सपोर्ट करेगा. और पहले-जेन एसई की तुलना में 20 प्रतिशत तक तेज होगा. इसमें नया एस 8 एसआईपी प्रोसेसर दिया गया है, जैसा कि सीरीज 8 में है. नया एसई वॉच सिल्वर, मिडनाइट और स्टारलाइट में 40 मिमी और 44 मिमी साइज में है. जिसमें नए कलर मैच वाले बैक केस भी होंगे. 44 मिमी मॉडल की कीमत जीपीएस के लिए 279 डॉलर और सेलुलर के लिए 329 डॉलर तय की गई है.
Apple Watch Series 8 : प्रेग्नेंसी से लेकर एक्सीडेंट की जानकारी तक जानें क्या मिलेगा अपडेट
कंपनी का कहना है कि क्रैश डिटेक्शन फीचर केवल तभी सक्षम होगा जब यूजर्स किसी व्हीकल में ट्रैवल कर रहा होगा. दो नए मोशन सेंसर - एक बेहतर गायरोस्कोप और एक नया एक्सेलेरोमीटर - प्रभाव के क्षण का पता लगा सकता है और ऑटोमैटिकली इमरजेंसी सविसेज और यूजर्स कांटैक्ट्स को सूचित भी कर सकता है. नया ऐप्पल वॉच एसई आईफोन इंटरनेशनल रोमिंग को भी सपोर्ट करेगा. नए एसई2 में भी एसई के तमाम फीचर्स मौजूद हैं. जिसमें रेटिना ओएलईडी डिस्प्ले, ऑप्टिकल हार्ट रेट सेंसर, फॉल डिटेक्शन, इमरजेंसी एसओएस, स्लीप ट्रैकिंग और 50 मीटर तक वॉटर रसिसटेंस शामिल है.
Apple Watch Ultra की घोषणा, जानें की कीमत, फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
Apple ने लॉन्च किया Watch SE2, पुराने वर्जन के मुकाबले कम है कीमत, यहां पढ़ें खास फीचर्स