Apple का नया हैंडसेट iPhone 16e भारत समेत दुनिया भर की ग्लोबल मार्केट में लॉन्च हो चुका है. 28 फरवरी से इसकी सेल शुरू होने वाली है. कंपनी ने इस बात की पुष्टि की है. कंपनी ने बताया कि 28 फरवरी से iPhone 16e सभी एप्पल स्टोरी पर उपलब्ध होगा. भारत में बनने वाला यह हैंडसेट iPhone 16 सीरीज का सबसे सस्ता हैंडसेट होगा.
बीते 19 फरवरी को एप्पल ने iPhone 16e को लॉन्च किया था. इसके बाद 21 फरवरी से प्री-ऑर्डर बुकिंग शुरू हो गई है. एप्पल ने बताया कि आईफोन 16 के सभी फोन भारत में असेंबल किए जा रहे हैं. इस हैंडसेट को भारत में सेल के साथ-साथ दुनिया के कई देशों में एक्सपोर्ट किया जाएगा.
iPhone 16e में क्या हैं फीचर्स
iPhone 16e में 6.1 इंच की OLED स्क्रीन डिस्प्ले और A18 चिप से लैस होगा. इसके अलावा Apple Intelligence, 48 MP Fusion कैमरा मिलेगा. सेल्फी और वीडियो के लिए 12 मेगापिक्सल का Camera होगा. एक प्रोग्रामेबल एक्शन बटन दिया गया है. स्क्रीन प्रोटेक्शन के लिए Ceramic Shield Material लगाया गया है. इतना ही नहीं पानी IP68 रेटिंग इस हैंडसेट को Splash, Water और डस्ट से बचाने में मदद करेगी.
iPhone 16e Price: आईफोन 16ई की कीमत
भारत में iPhone 16e की शुरुआती कीमत 59,900 रुपये होगी. इस कीमत में 128GB स्टोरेज वेरिएंट का हैंडसेट मिलेगा. जबकि 256GB iPhone 16e की कीमत 69,900 रुपये होगी. 512GB वेरिएंट की कीमत 89,900 रखी गई है. कलर की बात करें तो यह हैंडसेट दो कलर ब्लैक और व्हाइट में मिलेगा.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

iPhone 16e
भारत में इस दिन से शुरू होगी सबसे सस्ते iPhone 16e की सेल, जानें कीमत और कलर ऑप्शन