डीएनए हिंदीः अपने बेहतरीन फीचर्स और प्रीमियम क्वालिटी के लिए पसंद किए जाने वाले Apple iPhone ने बिक्री के मामले में सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. iPhone साल 2022 के चौथे तिमाही का सबसे ज्यादा बिकने वाला स्मार्टफोन रहा. ग्लोबल टेक्नोलॉजी मार्केट रिसर्च फर्म काउंटरपॉइंट (Counterpoint) की रिपोर्ट के मुताबिक 2022 के चौथे क्वार्टर में Apple iPhone 13
बेस्ट सेलिंग स्मार्टफोन रहा. चौथे तिमाही के स्मार्टफोन सेल्स की रिपोर्ट के अुसार बिक्री के मामले में iPhone 13 की हिस्सेदारी 4 प्रतिशत की रही. वहीं Samsung Galaxy M13 और Xiaomi Redmi A1 की हिस्सेदारी 3-3 प्रतिशत की रही.
यह पहली बार है जब iPhone ने बिक्री के मामले में सभी स्मार्टफोन्स को पीछे छोड़ा है. अगर 2021 के इसी समय की बात की जाए तो पिछले साल Realme C11, Oppo A54, Galaxy M12, Redmi Note 10s और Redmi 9A पांच बेस्ट सेलिंग स्मार्टफोन्स थे और ये सभी स्मार्टफोन्स 15000 रुपये के भीतर आते हैं.
क्या रहा ज्यादा बिक्री कार कारण
2022 के आखिरी तिमाही Apple iPhone 13 को फ्लिपकार्ट और एमेजन जैसे ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म्स और ऑफलाइन मार्केट में बेहतरीन डिस्काउंट के साथ बेचा गया.इस स्मार्टफोन को फ्लिपकार्ट के बिग बिलियन डेज सेल के पहले कुछ दिनों में मात्र 50 हजार रुपये में खरीदा जा सकता था. यही कारण है कि लोगों ने इस फोन की खूब खरीदारी की है. अगर पांच बेस्ट सेलिंग स्मार्टफोन्स की बात की जाए तो iPhone 13 के बाद दूसरे नंबर पर Samsung Galaxy M13, तीसरे नंबर पर Xiaomi Redmi A1, चौथे नंबर पर Samsung Galaxy A04s और पांचवे नंबर पर Realme C35 रहा. इसमें iPhone 13 का 4 प्रतिशत और अन्य स्मार्टफोन्स का 3 प्रतिशत का मार्केट शेयर रहा.
iPhone 13 के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस
Apple iPhone 13 स्मार्टफोन A15 बायोनिक चिपसेट से पावर्ड है जो कि iPhone 14 में भी मिलता है. इसमें 6.1 इंच का सुपर रेटिना XDR स्क्रीन दिया गया है और सेल्फी के लिए फ्रंट में 12MP का कैमरा दिया गया है. इसके साथ ही रियर में भी 12MP का डुअल कैमरा सेटअप दिया गया है. यह फोन 128GB, 256GB और 512GB के तीन स्टोरेज वेरिएंट में उपलब्ध है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
बिक्री के मामले में Apple iPhone 13 ने रचा इतिहास, सैमसंग, शाओमी को भी किया पीछे