डीएनए हिंदी: Apple ने अपने नए iPhone 15 Series को लॉन्च कर दिया है. Apple Event 2023 में  कंपनी ने अपने नए iPhones और Apple Watch की नई सीरीज को लॉन्च किया है.  इस बार इस सीरीज में iPhone 14 Pro सीरीज की तरह Dynamic island फीचर दिया गया है. iPhone 15 Series में इस बार यूजर्स को 48MP का प्राइमरी कैमरा मिलेगा. इसमें सेंसर शिफ्ट फीचर और 2X ऑप्टिकल जूम का सपोर्ट भी मिलेगा. वहीं, नए फोन्स में ट्रू-डेफ्थ फ्रंट कैमरा भी दिया गया है. सबसे खास बात यह है कि नई iPhone 15 Series में इस बार यूजर्स को USB Type-C पोर्ट का सपोर्ट चार्जिंग के लिए मिलेगा. यानी फोन से लाइटनिंग पोर्ट को हटाया गया है. 

 एप्पल ने iPhone 15 pro और iPhone 15 Pro Max फोन्स को लॉन्च कर दिया है.  iPhone 15 Pro और iPhone 15 Pro Max की कीमत सामने आ गई है.  iPhone 15 Pro की कीमत 999 डॉलर और iPhone 15 Pro Max की कीमत 1199 डॉलर है.  iPhone 15 Pro मॉडल में स्पेशल वीडियो फीचर मिलेगा. इसके साथ iPhone 15 Pro में 12MP का अल्ट्रा वाइड कैमरा मिलता है, जिसमें 10X ऑप्टिकल जूम का ऑप्शन मिलेगा. 

ये भी पढ़ें : Apple Watch 9: चार्ज करो और भूल जाओ, दो हफ्ते से ज्यादा चलेगी एप्पल की नई घड़ी

iPhone 15 और iPhone 15 Plus की कीमत

 iPhone 15 की शुरुआत 799 डॉलर से होगी. वहीं,  iPhone 15 Plus की कीमत 899 डॉलर से शुरू होगी. अगर भारतीय करेंसी में देखें तो आईफोन 15 के 128 जीबी वाले वेरिएंट की कीमत 66,230 रुपये से शुरू होगी और आईफोन 15 प्लस के 128 जीबी वाले वेरिएंट की कीमत 74,518 रुपये से शुरू होगी. iPhone 15 और iPhone 15 Plus में  नॉयस कैंसिलेशन और SOS फीचर दिया गया है. जिसकी मदद से आपके आसपास कितना भी शोर क्यों ना हो, फोन कॉल पर आपको ये शोर सुनाई नहीं देगा. इन दोनों फ़ोन में Type-C पोर्ट दिया गया है, इसकी मदद से आप ईयरबॉड्स, iPhone और दूसरे प्रोडक्ट्स को चार्ज कर सकेंगे. 

ये भी पढ़ें : iphone 15 Pro की बॉडी का है नासा के मंगल मिशन से ऐसा खास कनेक्शन, जानिए पूरी बात

जानिए iPhone 15 और iPhone 15 Plus के फीचर 
 

कंपनी ने iPhone 15 और iPhone 15 Plus को लॉन्च किया है. इसमें आपको कई दूसरे कैमरा फीचर्स मिलेंगे.  स्मार्टफोन 48MP के मेन कैमरा के साथ आएगा. इसमें आपको कई दूसरे कैमरा फीचर्स मिलेंगे. इसमें 48 मेगापिक्सेल का फ्रंट कैमरा दिया गया है, जो बारीक चीज़ों को भी मोबाइल में कैद कर लेगा. कलर की बात करें तो  इसे 5 कलर में लॉन्च किया गया है. जिसमें पिंक, येलो, ग्रीन, ब्लू और ब्लैक कलर मिलेगा. आईफोन 15 में 6.1 इंच की स्क्रीन मिलेगी, वहीं, आईफोन 15 प्लस में 6.7 इंच स्क्रीन साइट मिल रहा है.

ये भी पढ़ें : iPhone 15 Price: 128GB से 512GB वाले आईफोन 15 के किस मॉडल का है कितना प्राइस

कंपनी ने Apple Watch Ultra किया लॉन्च 

 कंपनी ने Apple Watch Ultra को लॉन्च किया, इसे अंडरवॉटर भी यूज किया जा सकता है. इसका डिस्प्ले अब तक का सबसे ब्राइट डिस्प्ले बनाया गया है. इस पर आपको एक्सक्लूसिव वॉच फेस मिलेगा, जिसका नाम Modular Ultra है. जो दिन और रात के अनुसार काम करेगा. 

ये हैं Apple Watch 9 सीरीज के फीचर 

Apple Watch 9 सीरीज में कई नए फीचर गए हैं. इसमें कंपनी ने S9 चिप का इस्तेमाल किया है. ये स्मार्टवॉच फुल चार्ज पर 18 घंटे तक चल सकती है. इसके साथ अब एक हाथ से वॉच यूज कर पाएंगे.  हाथ के इंडेक्स फिंगर और अंगूठे को डबल टैप करके कई फीचर्स को कंट्रोल कर सकते हैं. जिसे कंपनी ने डबल टैप का नाम दिया है. Apple Watch 9 सीरीज आपको 5 कलर में मिलेंगी. भारत के साथ 40 से अधिक देशों के ग्राहक आज से ही एपल वॉच सीरीज 9 और एपल वॉच एसई को ऑर्डर कर सकते हैं, जिनकी स्टोर्स में उपलब्धता 22 सितंबर से शुरू हो रही है. एपल वॉच सीरीज 9 की भारत में शुरुआती कीमत 41900 रुपये एपल वॉच एसई की शुरुआती कीमत 29900 रुपये है. 

2007 में लांच हुई थी एप्पल की पहली सीरीज 

एप्पल ने साल 2007 में पहला iPhone लॉन्च किया था, उस वक्त आईफोन लोगों के लिए नया था.  9 जनवरी, 2007 को सैन फ्रांसिस्को में मैकवर्ल्ड 2007 सम्मेलन में  फर्स्ट जनरेशन iPhone पेश किया था. 2007 से लेकर अब तक कंपनी ने आईफोन की कुल 15 सीरीज और 36 मॉडल लॉन्च किए है. कंपनी की आखिरी सीरीज iPhone 14 थी. 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
Apple event india live updates iphone 15 launch live updates in hindi iphone 15 price in india iphone 2023
Short Title
iPhone 15 सीरीज हुआ लॉन्च, जानिए Apple iPhone 15 pro और Pro Max की कीमत 
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
I Phone 15 launch
Caption

iphone 15 updates live hindi 

Date updated
Date published
Home Title

 iPhone 15 सीरीज हुआ लॉन्च, जानिए Apple iPhone 15 pro और Pro Max की कीमत 

Word Count
772