डीएनए हिंदी: सबसे चर्चित स्मार्टफोन की बात करो तो दिमाग में सबसे पहली बत्ती Apple के iPhone के लिए ही जलती है. एप्पल के नए सीरीज स्मार्टफोन सबसे पहले ख़रीदने के लोग सबसे ज्यादा उत्साहित रहते हैं लेकिन एक दिलचस्प खबर यह है कि Apple का एक पुराना iPhone नए की कीमत से कही ज्यादा यानी 28 लाख रुपये की कीमत में बिका है.

दरअसल, हाल में अमेरिका में हुए एक ऑक्शन में साल 2007 का फर्स्ट जेनरेशन आईफोन सील्ड बॉक्स के साथ नीलाम किया गया. एक रिपोर्ट के अनुसार ऑक्शन में 2007 का 8जीबी वेरिएंट वाला आईफोन 35,414 डॉलर (करीब 28 लाख रुपये) में बिका था.

हाईस्पीड इंटरनेट की कितनी कीमत लेगा Airtel, जानिए कब होगी 5G की लॉन्चिंग

ऑक्शन में थीं ये चीजें

इसके अलावा ऑक्शन में एप्पल-1 के सर्किट बोर्ड को 5.41 करोड़ रुपये में खरीदा गया है जो कि Apple के प्रोडक्ट्स के लिए लोगों की दीवानगी को दर्शाता है. आपको बता दें कि इस ऑक्शन (Apple, Jobs And Computer Hardware) का आयोजन RR Auction ने किया था. 

गौरतलब है कि इसमें बोली लगाने के लिए 70 आइटम्स को रखा गया था. प्रोडक्ट्स के लिए बोली लगाने की आखिरी तारीख 18 अगस्त थी. 

Vi ने यूजर्स को 5G Network के लिए भेजा मैसेज, लॉन्चिंग को लेकर आई बड़ी खुशखबरी 

2007 में हुआ था लॉन्च

आपको बता दें कि स्टीव जॉब्स ने साल 9 जनवरी 2007 को आईफोन को शोकेस किया था. यह टचस्क्रीन फोन आईपॉड, कैमरा और वेब ब्राउजिंग जैसे फीचर्स से लैस था. इस फोन में 2 मेगापिक्सल के कैमरे के साथ विजुअल वॉइसमेल का भी फीचर ऑफर किया गया था. उस वक्त इसके 4GB वेरिएंट की कीमत 499 डॉलर और 8GB वेरिएंट की कीमत 599 डॉलर थी.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर. 

Url Title
Antique iPhone Sell Years old iPhone sold 28 lakhs know which model
Short Title
28 लाख रुपये में बिका बरसों पुराना iPhone, जानिए कौन सा था ये मॉडल
Article Type
Language
Hindi
Tags Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
iPhone, iPhone 14, first generation iphone, apple iphone, steve jobs iphone, steve jobs, iphone auction, आईफोन, पहला आईफोन, फर्स्ट जेनरेशन आईफोन, आईफोन 14, आईफोन 13, स्टीव जॉब्स,
Date updated
Date published
Home Title

28 लाख रुपये में बिका बरसों पुराना iPhone, जानिए कौन सा था ये मॉडल