Amazon Great Indian Festival Sale की शुरुआत हो चुका है. इसे Amazon की सबसे बड़ी Festival Sale माना जाता है. इसमें इलेक्ट्रॉनिक आइटम्स (Electronic Items), स्मार्टफोन (Smartphone), फर्नीचर (Furniture), होम अप्लायंसस (Home Appliances) समेत तमाम आइटम्स पर भारी छूट मिल रही है. Apple के प्रोडक्ट्स पर भी अच्छा खासा डिस्काउंट ऑफर मिल रहा है. अमेजन सेल में Apple AirPods Pro (2nd Generation) की कीमत कम हो गई है. 

Apple AirPods Pro (2nd Generation)

 

Apple AirPods Pro (2nd Generation)
Amazon Sale में Apple AirPods Pro (2nd Generation) पर 28% का डिस्काउंट है. इसके बाद यह किफायती दाम पर मिल रहे हैं. इनकी कीमत वैसे तो 26,900 रुपये है लेकिन ऑफर के बाद यह आपको 19,499 रुपये में मिल जाएंगे. इसके साथ ही SBI क्रेडिट कार्ड से पेमेंट करने पर ग्राहकों को 1500 रुपये तक का इंस्टैंट डिस्काउंट भी मिल सकता है. 

Apple AirPods Pro (2nd Generation) Specifications

Apple के दूसरी पीढ़ी के इन AirPods को सितंबर 2022 में लॉन्च किया गया था. यह एयरपॉड्स Bluetooth 5.3 Connectivity Technology के साथ आते हैं. इनमें एक्टिव नॉइस कैंसिलेशन की सुविधा उपलब्ध है, जो बैकग्राउंड का आवाज को खत्म कर देती है. इससे आपको बढ़िया क्वालिटी का साउंड सुनने को मिलता है. इन AirPods को मैगसेफ चार्जिंग (यूएसबी‑सी), एडिशनल डस्ट रसिस्टेंस और लॉसलेस ऑडियो के साथ अपडेट किया गया था. यह  MagSafe चार्जिंग प्रोटोकॉल को सपोर्ट करते हैं. इनमें 6 घंटे का बैकअप मिलता है. साथ ही केस के साथ यूजर्स को 30 घंटे तक की बैटरी लाइफ मिलती है.

Buy Now on Amazon

 

Url Title
Amazon Great Indian Festival Sale Latest Offer Disount on Apple AirPods Pro 2nd Generation price cut to 19999
Short Title
Amazon पर 26% सस्ता मिल रहा Apple AirPods Pro,जल्दी करें दोबारा नहीं मिलेगा मौका
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Amazon Great Indian Festival Sale: अमेजन बेहतरीन शूज पर दे रहा 72% तक का भारी डिस्काउंट, इससे बढ़िया डील नहीं मिलेगी
Date updated
Date published
Home Title

Amazon पर 26% सस्ता मिल रहा Apple AirPods Pro, जल्दी करें दोबारा नहीं मिलेगा मौका

Word Count
245