डीएनए हिंदी: देश की आजादी का अमृत महोत्सव जारी है और हर बार की तरह ही ई-कॉमर्स वेबसाइट (E-commerce Website) आफर्स की भरमार लेकर आई हैं. इसमें अमेजन भी शामिल हैं. अमेज़न iPhone 13 पर 11000 रुपये का छूट दे रहा है. आपको बता दें कि इस मोबाइल को ई कमर्स बेवसाइट सिर्फ 68,900 में पेश कर रहा है जबकि iPhone 13 का वास्तविक मूल्य 79,900 है. यह आफर आजादी के अवसर पर अमेजन लेकर आया है.
कितने में मिलेगा iPhone 13
दरअसल, आजादी के अवसर पर अमेजन जो आफर लेकर आया है. वह केवल प्राइम मेंमबर्स के लिए है. कीमत को इससे भी कम करने के लिए आप एक्सचेंज आफर का भी उपयोग कर सकते है. आप एक्सचेंज ऑफर के तहत 13,050 रुपये तक के फोन को एक्सचेंज भी कर सकते है जिसके बाद आईफोन आपको सिर्फ 55,850 में मिल सकता है.
सबसे पहले किन शहरों में लॉन्च होंगी 5G Services, कितनी होगी Data Plan की कीमत, जानिए सबकुछ
वन प्लस पर 40% डिस्काउंट
ऐसा नहीं है कि यह डिस्काउंट केवल iPhone 13 पर ही चल रहा है बल्कि अन्य कई प्रोडक्ट्स पर जबरदस्त डिस्काउंट मिल रहा है. पांच दिनों तक चलने वाली अमेजन सेल में वनप्लस के स्मार्टफोन पर भी 40% तक की छूट दी जा रही है.
कब लॉन्च होगी Royal Enfield की ये धमाकेदार बाइक, देखिए कितना खास है इसका डिजाइन
यदि आप नया स्मार्टफोन खरीदने की योजना बना रहे है तो आप कम कीमत पर ONEPLUS 10 PRO, ONEPLUS 10 R, ONEPLUS NORD 2T, ONE PLUS NORD CE 2 खरीद सकते है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
Amazon में 20,000 रुपये से ज्यादा के डिस्काउंट पर मिल रहा है iPhone 13, जानिए कैसे उठाएं सेल का फायदा