डीएनए हिंदीः चाहे मोबाइल हो या कार हर चीज के लिए लोग VIP नम्बर चाहते हैं. ऐसे में अगर आप भी अपने लिए एक बेहतरीन VIP नंबर चाहते हैं तो यह खबर आपके बेहद काम की है.आज हम आपको कुछ ऐसे तरीके बताने जा रहे हैं जिससे आप घर बैठे Airtel का VIP नम्बर पा सकते हैं. इसमें आप अपने बर्थडे, एनिवर्सरी डेट, लकी नम्बर आदि को अपना फोन नंबर बना सकते हैं.
एयरटेल का वीआईपी नंबर खरीदने के लिए आपको एयरटेल की आधिकारिक वेबसाइट https:/www.airtel.in/myplan-infinity/submit-form पर जाना होगा. यहां आपको New Connection पर क्लिक करना होगा. इसके बाद आपके पास एक फॉर्म खुल जाएगा जहां आपको अपना नाम, मोबाइल नंबर, सिटी और घर का एड्रेस देना होगा. ऐसा करने के बाद आप फॉर्म सबमिट कर दें. आपकी KYC होने के बाद आपको नंबर मिल जाएगा.
Airtel Thanks ऐप से भी कर सकते हैं VIP नम्बर ऑर्डर
वेबसाइट के अलावा आप एयरटेल थैंक्स ऐप के जरिए भी वीआईपी नंबर खरीद सकते हैं. Airtel Thanks App से नंबर पाने के लिए आपको ऑक्शन में हिस्सा लेना होगा, जहां बोली लगाकर आप नंबर पा सकते हैं. इन वीआईपी नंबर्स के लिए एयरटेल आपको नोटिफिकेशन देता है जिसे फॉलो कर आपको फीस चुकानी होगी और उसके बाद आप वीआईपी नंबर पा सकते हैं.
Vanity Number के लिए देने पड़ सकते हैं इतने रुपये
Vanity Number या VIP/Fancy Number यानी ऐसे नंबर जो याद करने में काफी आसान हो. ऐसे नंबर पाने के लिए आपको 50 से 65 हजार रुपये तक देने पड़ सकते हैं. नवभारत टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार किसी भी '9999...' वाले नंबर को खरीदने के लिए आपको इतने पैसे देने पड़ेंगे. एयरटेल में नॉर्मल वैनिटी नंबर की शुरुआती कीमत 25 हजार रुपये होती है जबकि 9999 सीरीज की कीमत 50 हजार रुपये से शुरू है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
VIP Number: घर बैठे ऐसे पाएं Airtel का वीआईपी नंबर, जानें कितनी है कीमत