डीएनए हिंदी: जिस तरह से सड़कों की गुणवत्ता को सुधारा जा रहा है ठीक उसी तरह कारों की गुणवत्ता को लेकर भी बड़े सुधारों को बढ़ावा दिया जा रहा है. इसकी वजह यह है कि आए दिन सड़क हादसों में लोगों की मौत हो रही है. इसके चलते कारों में अनेकों सिक्योरिटी फीचर्स भी दिए जाने लगे हैं जिनमें से एक ADAS System भी है. 

दरअसल, अब धीरे-धीरे कारें काफी हाई टेक हो गई हैं. खरीदार अब लग्जरी फीचर्स के साथ-साथ कार के सेफ्टी फीचर्स को भी प्राथमिकता देने लगे हैं क्योंकि सरकारें भी कंपनियों पर सिक्योरिटी का दबाव बनाती रही हैं. इन्हीं सेफ्टी फीचर्स में से एक एडवांस ड्राइविंग असिस्टेंट (Advance Driving Assistant) सिस्टम को भी खास माना जाता है.

किसने खरीदी थी Maruti Suzuki की पहली कार, कंपनी ने ढूंढ निकाला अपना पहला ग्राहक

क्या है यह नया सिस्टम

इस सिस्टम की बात करें ADAS का मतलब एडवांस ड्राइविंग असिस्टेंट सिस्टम है. इसमें कई टेक्नोलॉजिकल फीचर्स शामिल हैं. इन्हें कार के सुरक्षा पहलुओं को बेहतर बनाने के लिए डिजाइन किया गया है.

ADAS वाली कारें सामने से आने वाले खतरे, वस्तु या किसी व्यक्ति की मौजूदगी को भांप लेती है और ड्राइवर को अलर्ट करता है. इससे कई हद तक हादसों को टाला जा सकता है. ADAS सिस्टम कुछ नए जमाने की कारों में देखने को मिलता है. इसके अलावा इसे आफ्टर मार्केट भी लगाया जा सकता है.

JIO भारत में लाएगा Standalone 5G Service, क्या है इसका मतलब और किस तरह के होंगे बैनेफिट्स

सिक्योरिटी फीचर्स हैं खास

ADAS में सड़क पर खतरों को कम करने के लिए कई तरह के सिस्टम हैं. कार कंपनियां प्राइस रेंज के हिसाब से इन सिस्टम देती हैं. इसमें एडॉप्टिव क्रूज कंट्रोल, एंटीलॉक ब्रेकिंग सिस्टम, ट्रैक्शन कंट्रोल, टक्कर होने से पहले वॉर्निंग, ट्रैफिक सिग्नल फीचर और लेन डिपार्चर वॉर्निंग शामिल हैं. ADAS कार में लगे कैमरे और सेंसर की मदद से काम करता है जिससे ड्राइवर की और कार में बैठे यात्रियों की सुरक्षा पहले से ज्यादा बढ़ जाती हैं.

Indigo की फ्लाइट को मिली बम से उड़ाने की धमकी, वजह जानकर रह जाएंगे हैरान

काफी काम का है ये ADAS System 

गौरतलब है कि आज के वक्त में ज्यादातर सड़क दुर्घटनाएं इंसानी गलती की वजह से होती हैं. वहीं इसमें एक बड़ी वजह शराब पीकर गाड़ी चलाना और लंबे समय तक गाड़ी चलाना भी है. ऐसे में सुरक्षित ड्राइविंग आदतों को बढ़ावा देने और सामान्य मानवीय गलतियों के कारण होने वाली दुर्घटनाओं को रोकने के लिए ADAS सिस्टम सबसे ज्यादा फायदा पहुंचाता है और लोगों को ड्राइविंग के दौरान ज्यादा सक्रिय रखता है.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर. 

Url Title
ADAS Security System importance cars for security Understand amazing technology
Short Title
सुरक्षा के लिए कितना अहम है कारों में लगा ADAS सिस्टम
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
ADAS Security System importance cars for security Understand amazing technology
Date updated
Date published
Home Title

सुरक्षा के लिए कितना अहम है कारों में लगा ADAS सिस्टम? समझिए कैसे काम करती है ये तकनीक