डीएनए हिंदी: WhatsApp सबसे पॉपुलर डाउनलोडेड इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप्लिकेशन माना जाता है. दुनियाभर में इसके सबसे ज्यादा यूजर्स हैं. ऐसे में इसके जरिए लोगों को अनेक सर्विसेज भी दी जाती हैं. भारतीय रेलवे में खाने से लेकर सफाई की सर्विसेज के लिए लोग अब WhatsApp तक का इस्तेमाल करने लगे हैं. ऐसे में अब सरकारी दस्तावेजों को डाउनलोड करने के लिए भी इसका इस्तेमाल किया जा सकता है. जानकारी के मुताबिक आप WhatsApp के जरिए ही Aadhaar Card और PAN Card भी डाउनलोड कर सकते हैं.
दरअसल, भारत सरकार का ई-गवर्नेंस पोर्टल MyGov हेल्पडेस्क की मदद से आप कई तरह की सर्विसेज हासिल कर सकते है. इसमें Digilocker से लेकर कोई भी सरकारी मदद के साथ-साथ पैन और आधार भी आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं. खास बात यह है कि लोगों को डिजिलॉकर की विभिन्न सेवाएं देने के लिए WhatsApp पर इसका एक चैटबॉट लॉन्च किया गया है. इसमें आधार और पैन कार्ड डाउनलोड करने की सुविधा है. इसके जरिए पहले आपको आधिकारिक वेबसाइटों पर ले जाया जाता है और फिर आप आसानी से आधार और पैन डाउनलोड कर सकते हैं.
एक बार फिर लीक हुआ WhatsApp का डाटा, चेक करें कहीं आपकी प्राइवेसी पर तो नहीं है खतरा
Digilocker से करें लिंक
सरकार द्वारा दिए गए इस WhatsApp Chatbot के जरिए आपको यदि अपना आधार कार्ड डाउनलोड करना है तो सरकार द्वारा डिजिटल वॉलेट डिजिलॉकर पर अपना आधार और पैन डिटेल्स सेव रखना जरुरी है. इसके लिए आप एंड्रॉइड या iOS डिवाइस पर डिजिलॉकर ऐप डाउनलोड करके लॉग इन कर सकते हैं. इसके बाद अपने नंबर का उपयोग करें. अब आधार और पैन सर्विस को सर्च करें और आसान पहुंच के लिए उन्हें डिजिलॉकर से लिंक कर दें जिससे आपको अपने आधार को डाउनलोड करने में मदद मिलेगी.
कैसे डाउनलोड होगा Pan और Aadhaar Card
WhatsApp के जरिए Aadhaar Card और Pan Card डाउनलोड करने के लिए आपको कुछ आसान से स्टेप्स को फॉलो करना होगा जो कि कुछ इस प्रकार हैं-
- सबसे पहले अपने फोन पर WhatsApp खोलें और 9013151515 मोबाइल नंबर को किसी नाम से सेव करें.
- अब इस नंबर से "हैलो" या "नमस्ते" भेजकर चैट शुरू करें. चैटबॉट आपको "डिजिलॉकर सर्विसेज" या "को-विन सर्विसेज" में से चुनने के लिए कहेगा.
- आप ऑप्शन में डिजिलॉकर चुनें और फिर इस सवाल के जवाब में "हां" भेजें कि क्या आपके पास डिजिलॉकर अकाउंट है.
- किसी भी ऑप्शन को चुनने पर आपसे आपका आधार नंबर मांगा जाएगा. इसके बाद, सभी लिंक की गई सर्विस स्क्रीन पर दिखाई देंगी.
- इन सभी डाक्यूमेंट्स को लाइन्स के साथ सेट किया जाता है. आधार और पैन के विकल्प से रजिस्ट्रेशन नंबर फाइल करें.
- इसके बाद चैटबॉट आपको आपके आधार और पैन कार्ड के पीडीएफ भेज देगा.
Facebook पर लगा 2,000 करोड़ रुपये का जुर्माना, प्राइवेसी पॉलिसी को लेकर मचा था हंगामा
खास बात यह है कि इसकी मदद से Driving license, vehicle registration certificate, Covid vaccination certificate अन्य डाक्यूमेंट्स भी डाउनलोड किए जा सकते हैं.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
अब WhatsApp से डाउनलोड करें Aadhaar Card और PAN, बेहद आसान है तरीका