डीएनए हिंदी: भारत में 5जी नेटवर्क और सर्विसेज (5G Network & Services) को लेकर केंद्र सरकार द्वारा 5G स्पेक्ट्रम की नीलामी हो चुकी है. ऐसे में टेलीकॉम कंपनियां अब भारत में 5जी रोलआउट (5G Services Rollout) करने की तैयारियों में जुट गई हैं. यह माना जा रहा है कि अगले दो तीन महीनों में देश में मोबाइल नेटवर्क 4G से 5G पर शिफ्ट कर सकता है. वहीं अहम बात यह है कि स्पेक्ट्रम का सबसे बड़ा हिस्सा रिलायंस जियो (Reliance Jio) के हिस्से में आया है. ऐसे में अब प्रश्न यह है कि भारत में सबसे पहले 5जी नेटवर्क  किन शहरों में शुरू होगा. 

देश में 5G के भविष्य को लेकर केंद्रीय टेलीकॉम मंत्री अश्विनी वैष्‍णव पहले ही कह चुके हैं कि स्‍पेक्‍ट्रम आवंटन का काम 10 दिन में पूरा हो जाएगा और देशभर में अगले 3 साल में 5G नेटवर्क की बेहतर कनेक्टिविटी होगी. वहीं एयरटेल ने तो यह तक दावा कर दिया है कि भारत में सबसे पहले 5G नेटवर्क की शुरुआत वही करेगी.

किन शहरों में पहले होगी 5G की शुरुआत

अब प्रश्न यह उठता है कि आखिर सबसे पहले किन शहरों में 5G इंटरनेट की शुरुआत होगी. इसको लेकर जानकारी सामने आई है कि सबसे पहले मेट्रो शहरों से 5G Network Services Rollout हो सकती हैं. दूरसंचार विभाग बता चुका है कि देश में 13 शहरों से 5G सर्विस की शुरुआत होगी. इनमें दिल्ली, मुंबई, चेन्नई, कोलकाता, बंगलूरू, अहमदाबाद, गुरुग्राम, चंडीगढ़, गांधीनगर, हैदराबाद, जामनगर, पुणे और लखनऊ शामिल हैं. ऐसे में इन शहरों के लोगों को सबसे पहले 5G नेटवर्क का एक्सपीरियंस मिल सकेगा. 

5G Rollout: सरकार का दावा, इस मामले में दुनिया का पहला देश बनेगा भारत

सफल हुए थे सभी ट्रायल

दरअसल, दूरसंचार मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा है कि खरीदा गया स्पेक्ट्रम देश के सभी सर्कलों को कवर करने के लिए पर्याप्त है. उन्होंने कहा कि भारत का 5G कवरेज अगले तीन साल में ‘बहुत अच्छा' होगा. वहीं यह भी माना जा रहा है कि 5G सर्विस को किफायती दरों पर लॉन्‍च किया जाएगा. 5G को लेकर हुए ट्रायल में तीनों ही प्रमुख कंपनियां शामिल हुई थीं और अपनी क्षमता का प्रदर्शन वह कर चुकी हैं.

IPhone 14 लॉन्च से पहले 19 हजार रुपये सस्ता मिल रहा है iPhone 13, जानें कीमत के साथ पूरी डिटेल

बढ़ सकते हैं दाम

वहीं पैसे की बात करें तो हाई-स्‍पीड 5G इंटरनेट के लिए मोबाइल यूजर्स को 4G के मुकाबले ज्‍यादा पैसे चुकाने पड़ सकते हैं. इस सुविधा के लिए कंपनियां प्रीमियम चार्ज लागू कर सकती हैं. हालांकि कॉम्पिटिशन बढ़ने पर प्राइस वॉर छिड़ने का भी अनुमान है. ऐसे में यह माना जा रहा है कि 4G के मुकाबले 5G डेटा प्‍लान 15 से 20 फीसदी महंगे हो सकते हैं जो कि लोगों के लिए एक बड़ा झटका हो सकता है. ऐसे में ग्राहकों को तीन महीने के प्लान की कीमत 1,000 रुपये तक जा सकती है.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर. 

Url Title
5G Network Rollout cities first and data plan cost know everything
Short Title
सबसे पहले किन शहरों में लॉन्च होगी 5G Services, कितनी होगी Data Plan की कीमत
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
5G Network Rollout which cities will first how much will the data plan cost know everything
Date updated
Date published
Home Title

सबसे पहले किन शहरों में लॉन्च होंगी 5G Services, कितनी होगी Data Plan की कीमत, जानिए सबकुछ