डीएनए हिंदी: केंद्र सरकार के नेतृत्व में 5G स्पेक्ट्रम की नीलामी होने के बाद लोगों को इंतजार है कि आखिर 5G की सर्विसेज कब से शुरू होंगी और लोग अपने स्मार्टफोन्स पर हाईस्पीड इंटरनेट (High Speed Internet) का मजा ले सकेंगे. एयरटेल औऱ जियो (Airtel & Reliance Jio 5G) ने अपनी लॉन्चिंग को लेकर बड़े-बड़े ऐलान कर रखे हैं. वहीं अब आईटी मंत्री अश्विनी वैष्णव ने 5G लॉन्चिंग की डेट ही बता दी है.
दरअसल, केंद्रीय दूरसंचार मंत्री अश्विनी वैष्णव (Ashwini Vaishnaw) ने 5G सर्विसेज को लेकर कहा है कि 12 अक्टबर, 2022 तक देश में 5जी मोबाइल सर्विसेज को लॉन्च कर दिया जाएगा जिसके बाद देश के छोटे बड़े सभी शहरों में सेवा का विस्तार किया जाएगा. टेलीकॉम मंत्री ने कहा कि हम ये सुनिश्चित करेंगे कि 5जी सर्विसेज अफोर्डेबल रहे और आम आदमी भी एक साधारण कीमत में इसका प्रयोग कर सके.
Vi ने यूजर्स को 5G Network के लिए भेजा मैसेज, लॉन्चिंग को लेकर आई बड़ी खुशखबरी
IT मंत्री ने दिया बयान
5G पर बात करते हुए अश्विनी वैष्णव ने कहा, "हमें उम्मीद है कि अगले दो से तीन वर्षों में देश के हर कोने में 5जी सर्विसेज उपलब्ध होगा. हमारी कोशिश है कि जल्द से जल्द 5G मोबाइल सर्विसेज का रोलआउट हो. टेलीकॉम कंपनियां इस दिशा में कार्य कर रही है और इंस्टालेशन का काम किया जा रहा है."
इस तारीख तक होगी लॉन्चिंग
5G Network Launching तारीख को लेकर अश्विनी वैष्णव ने कहा है कि 12 अक्टूबर तक 5जी सर्विसेज की शुरुआत हो जाएगी और उसके बाद देशभर के शहरों को इस सेवा के साथ जोड़ा जाएगा. गौरतलब है कि एयरटेल और जियो 5G को लेकर युद्ध स्तर पर काम कर रही हैं और माना जा रहा है कि जल्द ही दोनों की सर्विसेज शुरू हो जाएंगी.
हाईस्पीड इंटरनेट की कितनी कीमत लेगा Airtel, जानिए कब होगी 5G की लॉन्चिंग
किफायती हो सकती हैं कीमतें
अहम बात यह भी है कि दोनों ही कंपनियों के 5G प्लान्स की कीमतों में 20-25 फीसदी उछाल की बात कही जा रही थी. वहीं अश्विनी वैष्णव के ऐलान के बाद से आम आदमी के मन में यह उम्मीद जग सकती है कि 5G की कीमत 4G के आस पास ही होंगी.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
देश में कब चालू होंगी 5G Services? IT मंत्री ने बता दी तारीख