आज के समय में स्मार्टफोन्स हमारे रोजमर्रा की जिंदगी का हिस्सा हैं और यही कारण हैं कि स्मार्टफोन निर्माता कंपनियां लगातार नए-नए फीचर्स से लैस फोन लॉन्च करती जा रही हैं. ऐसे में इन स्मार्टफोन्स जितने ज्यादा फीचर्स होते हैं उनकी कीमत उतनी ही बढ़ जाती है. लेकिन आज हम आपको पांच ऐसे स्मार्टफोन्स के बारे में बताने जा रहे हैं जो दुनिया के सबसे महंगे फोन हैं और इनकी कीमत लाखों में नहीं बल्कि करोड़ों में है. तो चलिए जानते हैं इन स्मार्टफोन्स के बारे में..
1. Vertu Signature Cobra
यह स्मार्टफोन गोल्ड, डाइमंड और सफायर से बना है और इसकी कीमत 360,000 डॉलर है. इसमें 4.3 इंच का सफायर (नीलम) क्रिस्टल डिस्प्ले, एक 12 मेगापिक्सल का कैमरा और स्नेक-शेप्ड एंटीना मिलता है.
2. Goldvish Le Million
Goldvish Le Million स्मार्टफोन 18 कैरेट व्हाइट गोल्ड से बना है और इसकी कीमत 1 मिलियन डॉलर है. इसमें 3 इंच के डिस्प्ले के साथ 1.3 मेगापिक्सल का कैमरा और फोन के बैक पर एनग्रेव्ड यूनिक नंबर मिलता है.
3. iPhone 3G King’s Button
इस स्मार्टफोन में हीरे जड़े हुए हैं और इसकी कीमत 2.4 मिलियन डॉलर है. इसमें 3.5 इंच का डिस्प्ले, 2 मेगापिक्सल का कैमरा और 6.6 कैरेट के हीरों से बना होम बटन दिया गया है.
4. Black Diamond VIPN Smartphone
यह स्मार्टफोन ब्लैक डायमंड के एक टुकड़े से बना है और इसकी कीमत 15 मिलियन डॉलर है. इसमें 5 इंच का सफायर (नीलम) क्रिस्टल डिस्प्ले, 20 मेगापिक्सल का कैमरा और एक व्हाइट डायमंड का होम बटन है.
5. Falcon SuperNova Pink Diamond iPhone 6
इस स्मार्टफोन में हीरे जड़े हुए हैं और इसकी कीमत 48.5 मिलियन डॉलर (4.85 करोड़ डॉलर) है. इसमें 4.7 इंच का डिस्प्ले, 12 मेगापिक्सल का कैमरा और पीछे की तरफ एक बड़ा गुलाबी हीरा लगा हुआ है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
बाप रे! इस एक फोन की कीमत में करोड़ों फोन खरीदने के बाद भी बच जाएगा पैसा