डीएनए हिंदी: लोन से लेकर बैटिंग को बढ़ावा देने वाले चाइनीज ऐप्स (Chinese Mobile Apps) लोगों को डाटा चुराकार उन्हें धमकाने पर गंभीर आरोप लगते रहे हैं. अब भारत सरकार ने इस मामले में बड़ा फैसला किया है और 232 मोबाइल ऐप्लिकेशन को बैन कर दिया है.यह कार्रवाई भारत सरकार के इलेक्ट्रॉनिकी और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय ने की है. सरकार ने यह फैसला भारत की सुरक्षा और अखंडता के लिए खतरा बताते हुए लिया गया है.
दरअसल, 138 बेटिंग ऐप्स और 94 लोन देने वाले ऐप्स को भारत सरकार ने बैन किया है. इन ऐप्स को लेकर कहा जा रहा है कि इनका संबंध चीन से था. जानकारी के मुताबिक इन ऐप्स को इमरजेंसी और अर्जेंट ब्लॉक करने का आदेश दिया गया है. रिपोर्ट के मुताबिक टोटल 232 ऐप्स बैन किए गए हैं. इन ऐप्स को आईटी एक्ट के सेक्शन 69 के तहत बैन किया गया है.
ये हैं Jio के Most loved Plans जिसमें सिर्फ डेटा, कॉलिंग और SMS नहीं सबकुछ होता है FREE
Centre to ban 138 betting apps, 94 loan lending apps with Chinese links
— ANI Digital (@ani_digital) February 5, 2023
Read @ANI Story | https://t.co/VBvMA0UCRV#chineseapps #China #ChinaAppsBan pic.twitter.com/UKYSmlDaGj
रिपोर्ट के मुताबिक गृह मंत्रालय ने इसके बारे में इलेक्ट्रॉनिकी और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय को जानकारी दी थी. जिसके बाद इन ऐप्स पर कार्रवाई की गई है. ये ऐप्स राष्ट्र की सुरक्षा के लिए खतरा पैदा करने वाले माने जा रहे थे और कई ऐप्स ऐसे थे जो लोगों को लोन देने के बाद उन्हें लोन वापस लेने के लिए लोगों को धमकाते थे.
बता दें कि ज्यादातर ऐप्स स्मार्टफोन पर डाउनलोड के लिए प्ले स्टोर पर उपलब्ध नहीं है लेकिन रिपोर्ट में बताया गया है कि बेटिंग ऐप्स और गेम्स को थर्ड पार्टी लिंक या वेबसाइट से डाउनलोड किया जा सकता है. बता दें कि इसमें से कई ऐप्स क्रिप्टोकरेंसी में पेमेंट एक्सेप्ट करते हैं. मिनिस्ट्री ऑफ इंफोर्मेशन और ब्रॉडकास्टिंग या MIB ने बताया है कि भारत के ज्यादातर हिस्सों में बेटिंग और गेम्बलिंग गैर-कानूनी है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
चीन पर भारत की डिजिटल स्ट्राइक, 232 मोबाइल ऐप्स पर लगा बैन, देखें पूरी लिस्ट