डीएनए हिंदीः क्या आपने कभी ध्यान है कि ज्यादातर सफल लोग हर रोज एक ही जैसे कपड़े पहनते हैं. वो लोग अपवाद हो सकते हैं, जिनके प्रोफेशन में हर रोज अलग दिखने या कपड़े पहनने की मांग होती है. जिन लोगों का ऐसा प्रोफेशन नहीं है वे अक्सर एक ही तरह के कपड़े पहने नजर आते हैं. फेसबुक के फाउंडर मार्क जकरबर्ग भी इनमें से एक हैं. हाल ही में उन्होंने इस बात का कारण भी बताया. जकरबर्ग फेसबुक के कैलीफोर्निया आधारित हेडक्वार्टर में पहले सार्वजनिक सवाल-जवाब सेशन के दौरान पूछे गए सवालों का जवाब दे रहे थे. इस दौरान उनसे हर रोज एक जैसी टीशर्ट पहनने को लेकर भी सवाल किया गया. इसका उन्होंने काफी अच्छा जवाब दिया.
जकरबर्ग का कहना है कि हर रोज एक जैसे कपड़े पहनने से उन्हें उनकी मानसिक ऊर्जा को बचाने में मदद मिलती है. वैसे ये बात काफी हद तक सही भी है. अब आप रतन टाटा से लेकर स्टीव जॉब्स और बराक ओबामा को ही देख लीजिए. उनके पास कई सारे एक जैसे कपड़े हैं. मसलन कई सारी ब्लैक जैकेट्स, टीशर्ट, ग्रे सूट और जीन्स. अब ये जानना और भी जरूरी हो जाता है कि आखिर हर रोज एक जैसे कपड़े पहनने का सफल होने से क्या कनेक्शन है.
दिन की शुरुआत है. आपको ऑफिस जाना है. कई सारे काम हैं. इस बीच ये भी सोचना है कि फॉर्मल पहनें या इनफॉर्मल. ये पहना जाए या वो. इस सबसे एक अलग ही तरह का तनाव होता है. सफल लोग इस तनाव को अपनी जिंदगी में जगह नहीं देते हैं.
जब हमारे पास कई सारे कपड़े होते हैं तो हम इस बात को लेकर भी ज्यादा कंफ्यूज होते हैं कि क्या पहना जाए. अब अगर आपके पास सारे एक जैसे ही कपड़े हों तो आपको सोचने में ज्यादा वक्त नहीं लगेगा कि क्या पहनना है. आपका समय बचेगा और वो समय किसी बेहतर काम में लगेगा.
जब आप अलग-अलग तरह के कपड़े पहनने पर ज्यादा ध्यान नहीं देते हैं तो आप ना सिर्फ समय बल्कि पैसे भी बचाते हैं. जब आपको अलग-अलग तरह के कपड़े नहीं खरीदने होते हैं तो आप जो भी कपड़े पहनते हैं, उन्हें बेस्ट क्वालिटी में ले सकते हैं. कपड़े बेस्ट क्वालिटी और ब्रांड के हों तो वो देखने में भी अच्छे ही लगते हैं. इससे चेहरे पर अलग ही कॉन्फिडेंस भी नजर आता है.
खास बात ये भी है कि जब आप हर रोज सेम सेट के कपड़े पहनते हैं तो आप भीड़ से अलग भी दिखते हैं.
- Log in to post comments