डीएनए हिंदी: स्मार्टफोन मार्केट (Smartphone Market) में एप्पल (Apple) के फीचर्स और सुरक्षा सबसे बेहतरीन होते हैं. संभवत: यही कारण है कि सबसे ज्यादा लोग एप्पल के गैजेट्स खरीदना चाहते हैं. जासूसी को लेकर लंबे वक्त से माथापच्ची जारी थी लेकिन अब कंपनी ने एक नया फीचर लाने का ऐलान किया है जो कि 'लॉकडाउन मोड' (Lockdown Mode) से जुड़ा है.
आपके फोन में इस फीचर के रहते किसी भी यूजर की जासूसी नहीं की जा सकेगी. इस फीचर के बाद जासूसी के लिए आईफोन (iPhone) को ट्रेस करने की संभावनाएं खत्म हो जाएंगी. पेगासस सॉफ्टवेयर (Pegasus spyware) के दौरान सामने आया था कि कई आईफोन डिवाइसेज में भी जासूसी हुई थी जिसके बाद अब कंपनी ने एक नया फीचर लाने की घोषणा कर दी है.
9 हजार से भी कम कीमत में मिलेगा यह मेड इन इंडिया स्मार्टफोन, iPhone जैसा है डिजाइन
क्या है यह Lockdown Mode
'लॉकडाउन मोड' नाम का यह फीचर इस साल के अंत तक एप्पल (Apple) के सबसे सेफ माने जाने वाले स्मार्टफोन यानी आईफोन में आ जाएगा. इसके साथ ही ये फीचर्स आईपैड, आईमैक, मैकबुक में भी देखने को मिलेगा. यह फीचर स्मार्टफोन की कार्यक्षमता को सीमित करके इन डिवाइसों पर हैकर्स के लिए हमले की कमियों को खत्म कर देगा.
इस नए फीचर से फोन में क्या बदलेगा
इस फीचर की जानकारी देते हुए हाल ही में एप्पल ने एक ब्लॉग पोस्ट लिखा है जिसमें बताया है कि कंपनी अपने सभी iPhones, iPads और Mac डिवाइसेस के लिए नया 'Lockdown Mode' नाम का फीचर लाने वाली है. इस फीचर की मदद से डिवाइस की सिक्योरिटी बढ़ जाएगी और हैकिंग समेत ट्रेसिंग की संभावनाएं खत्म हो जाएंगी. वहीं ये फीचर उन सभी फंक्शन को बंद करेगा जो कि डिवाइस को नुकसान पहुंचा सकते हैं.
iPhone SE 3 से भी सस्ता होगा नथिंग का स्मार्टफोन, Flipkart पर ही मिलेगा फोन
फोन के फंक्शन को बंद करने का मतलब यह नहीं है कि यह आपके फीचर्स को कम करेगा बल्कि इसका अर्थ यह है कि अनावश्यक रूप से बैकग्राउंड में काम कर रहे फीचर्स को यह रोक देगा. इनमें मैसेज, वेब ब्राउजिंग और एप्पल की सर्विसेज शामिल हैं. ऐप्पल ने यह भी कहा है कि वो भविष्य में लॉकडाउन मोड को मजबूत करने के लिए नई सुरक्षा को रोल आउट करना जारी रखेगा और आने वाले समय में इसे और मजबूत करने पर काम जारी रहेगा.
जासूसी बनी थी बड़ा मुद्दा
आपको बता दें कि जुलाई 2021 में एक खुलासा हुआ था जिसके मुताबिक दुनियाभर की कई सरकारों द्वारा विरोधियों, पत्रकारों, व्यापारियों आदि पर जासूसी करने के लिए स्पाइवेयर का इस्तेमाल किया गया था. वहीं यह भी दावा किया गया था कि इस जासूसी में भारतीय राजनेता नेता राहुल गांधी , राजनीतिक रणनीतिकार प्रशांत किशोर , तत्कालीन चुनाव आयुक्त अशोक लवासा, अश्विनी वैष्णव, सहित भारत के कई विशिष्ट लोगों के नाम हो सकते हैं. इस रिपोर्ट में देश के 40 बड़े पत्रकारों के नाम होने की भी संभावनाएं भी जताई गई थीं.
बारिश में पहाड़ों पर लेना है ड्राइविंग का मजा तो जरूर बरतें ये सावधानियां
इसके तुरंत बाद ही कंपनी ने पेगासस नाम के जासूसी सॉफ्टवेयर को खत्म करने के लिए अपने सभी आईफोन के लिए एक अपडेट जारी किया था और कंपनी एक नए फीचर पर भी काम कर रही थी जो कि अब लॉकडाउन मोड (Lockdown Mode) के तौर पर सामने आया है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
आपके iPhone में नहीं घुस सकेगा कोई वायरस, जासूसी वाले सॉफ्टवेयर्स की होगी छुट्टी!