डीएनए हिंदी.  हममें से ज्यादातर लोग कभी ना कभी गूगल स्टोरेज कम होने की समस्या का सामना करते ही हैं. कई बार जीमेल अकाउंट फुल होने की वजह से जरूरी मेल मिलने में भी देरी हो जाती है. नए मेल आएं, इसके लिए पुराने मेल डिलीट करने पड़ते हैं. ये अपने आप में एक झंझट भरा काम है. गूगल हर यूजर को 15जीबी का फ्री स्पेस देता है लेकिन ये स्पेस फुल होने में आजकल ज्यादा समय नहीं लगता. जब ये स्पेस फुल हो जाता है तो गूगल आपको और स्पेस खरीदने का विकल्प देता है. आप 100जीबी स्पेस 130 रुपये प्रति महीना के हिसाब से खरीद सकते हैं लेकिन ज्यादातर लोग इसपर पैसा खर्च नहीं करना चाहते हैं और कुछ दूसरा उपाय ढूंढने की कोशिश करते हैं. ऐसे में दूसरा उपाय है अपने जीमेल में स्पेस बनाना जो काफी समय की मांग करता है. हम यहां आपको इसका स्मार्ट तरीका बता रहे हैं. आप तीन तरीको से अपने गूगल अकाउंट में स्पेस क्रिएट कर सकते हैं.


1. गूगल ड्राइव में फाइल्स के साइज के हिसाब से डिलीट करना शुरू करें

-  अपने पीसी में इस लिंक को ओपन करें https://drive.google.com/#quota.

- जीमेल लॉग-इन करें

- यहां आपको सभी फाइल्स की लिस्ट मिलेगी जो साइज के हिसाब से होगी. पहले बड़े साइज की फाइल, फिर कम साइज की फाइल्स.

- जो फाइल्स आपको नहीं चाहिए उन्हें परमानेंटली डिलीट कर दें.


2. मेल डिलीट करें

- अब जीमेल के इनबॉक्स पर जाएं

-सर्चबार में has:attachment larger:10M टाइप करें

- इससे आपको वो सारे मेल दिखेंगे जिनका साइज 10एमबी से बड़ा है.

- जो मेल आपको नहीं चाहिए उन्हें तुरंत डिलीट कर दें.

- अब ट्रैश पर जाएं और एम्पटी ट्रैश का ऑप्शन चुनें ताकि आपके जीमेल में स्पेस बन जाए

- स्पैम पर जाएं और इसमें भी डिलीट ऑल स्पैम मैसेजेस नाउ का विकल्प चुनकर सभी मेल डिलीट कर दें.


3. गूगल फोटो

- अपने कंप्यूटर पर इस लिंक को https://photos.google.com/settings खोलें

- गूगल अकाउंट पर साइन इन करें

- अपलोड क्वालिटी को ऑरिजनल से हाई क्वालिटी में बदलें

-गूगल आपसे पूछेगा कि क्या आप स्टोरेज को रिकवर करना चाहते हैं. इसका मतलब है कि आपके पुराने अपलोड्स हाई क्वालिटी में हो जाएंगे, जिससे सेव स्पेस करने में मदद मिलेगी. 

 

 

Url Title
this is how you can clean up and save gmail space
Short Title
इन तीन तरीको से आप अपने Gmail के स्पेस को खाली कर सकते हैं
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
जीमेल
Caption

जीमेल स्टोरेज

Date updated
Date published