डीएनए हिंदी. अक्सर किसी न किसी वजह से हम साल या दो साल में अपना स्मार्टफोन बदल ही लेते हैं. ऐसे में कभी पुराना फोन बेचते हैं या किसी अन्य जानकार को इस्तेमाल के लिए दे देते हैं. ऐसा करने से पहले कुछ बातों का ध्यान रखना बहुत जरूरी है. 

1. कॉन्टेक्ट्स का बैकअप लें
अगर आप एंड्ऱॉयड यूजर हैं और गूगल एप्स का इस्तेमाल करते हैं तो अपने कॉन्टेक्ट्स का बैकअप लेना ना भूलें. अगर आपके कॉन्टेक्ट्स जीमेल अकाउंट के साथ सिंक नहीं हैं तो https://contacts.google.com/ पर जाकर मैन्युअली कॉन्टेक्ट सिंक कर लें.

2. फोटो, वीडियो और अन्य मीडिया का बैकअप
इसके लिए या तो आप गूगल फोटोज, गूगल ड्राइव, माइक्रोसॉफ्ट वन ड्राइव, ड्रॉपबॉक्स का इस्तेमाल करते हुए क्लाउड बैकअप लें या फिर कोई विश्वसनीय क्लाउड सर्विस इस्तेमाल करें या फिर आप अपनी सभी मीडिया फाइल्स को किसी एक्सर्टनल हार्ड ड्राइव में भी स्टोर या ट्रांसफर कर सकते हैं.

3.फैक्ट्री रीसेट से पहले 
फैक्ट्री रीसेट आपके स्मार्टफोन से सब कुछ डिलीट तो कर देता है लेकिन आपके गूगल अकाउंट्स को लॉग आउट नहीं करता. ऐसे में फैक्ट्री रीसेट से पहले खुद आपको अपने सभी गूगल अकाउंट्स से लॉग आउट कर लेना चाहिए.  यही नहीं फैक्ट्री रीसेट से पहले अपने फोन की सेटिंग्स में जाकर ये भी चेक करें कि आपका फोन एनक्रिप्टेड है या नहीं. एनक्रिप्शन होने से किसी के लिए भी आपके फोन का डाटा एक्सेस करना मुश्किल हो जाता है. वैसे ज्यादातर एंड्रॉयड फोन में पहले ही एनक्रिप्टेड का ऑप्शन लॉक होता है. 

4. माइक्रो एसडी कार्ड 
अगर आप अपने फोन में माइक्रोएसडी कार्ड का इस्तेमाल कर रहे हैं तो इसे बेचने या किसी को देने से पहले जरूर निकाल लें. 

5. सही प्रेजेंटेशन
अगर आप फोन को किसी वेबसाइट पर या कहीं और बेचने जा रहे हैं तो ये जरूर सुनिश्चित करें कि फोन को अच्छी तरह से साफ करके उसकी सारी एक्सेसरीज के साथ पैक करें. इससे आपको फोन का अच्छा प्राइज मिल सकता है और ये जल्दी रीसेल भी हो सकता है. 

Url Title
five things to keep in mind before selling your old smartphone
Short Title
अपना पुराना डाटा सिक्योर करने के बाद ही बेचें स्मार्टफोन
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
स्मार्टफोन
Caption

स्मार्टफोन

Date updated
Date published