डीएनए हिंदी: देशभर में मंदिरों और मस्जिदों के लाउडस्पीकर (Loudspeaker) पर विवाद चल रहा है. इस बीच अयोध्या (Ayodhya) के लोगों ने एक शानदार मिसाल पेश की है. लाउडस्पीकर पर अजान, आरती या हनुमान चालीसा के झगड़े को खत्म करने के लिए अयोध्या के लोगों ने आपसी सहमति से मंदिर और मस्जिद से लाउडस्पीकर उतारने का फैसला लिया है.
अयोध्या की एसडीएम सान्या छाबड़ा ने बताया कि राम जानकी मंदिर और सुन्ना जामा मस्जिद दोनों ही गांधी चौक मोहल्ले में हैं. इन दोनों की आपस की दूरी सिर्फ़ कुछ मीटर की है. कोई विवाद न हो और आपसी सामाजिक सौहार्द बना रहे, इसलिए मंदिर और मस्जिद के प्रशासन ने फैसला लिया है कि अब लाउडस्पीकर का इस्तेमाल नहीं किया जाएगा.
ये भी पढ़ें: Uttar Pradesh सरकार ने लाउडस्पीकर हटाने को लेकर दिया यह आदेश
UP| Ram Janki temple and Sunni Jama Masjid are both in Gandhi chowk locality, just a few metres away from each other, decided to bring down the loudspeakers
A meeting of Peace Committee was held. They both have decided to remove loudspeakers: SDM Sanya Chhabra (25.04) pic.twitter.com/6jQZCjqv4e
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) April 26, 2022
पीस कमिटी की बैठक में बन गई बात
दरअसल, देशभर में लाउडस्पीकर विवाद के बीच जगह-जगह पीस कमिटी की बैठकें की जा रही हैं. इसी क्रम में अयोध्या के प्रशासन के नेतृत्व में पीस कमिटी की बैठक कराई गई. इस बैठक में मंदिर और मस्जिद प्रशासन ने फैसला लिया कि अब दोनों ही धार्मिक स्थलों से लाउडस्पीकर उतार दिया जाएगा.
ये भी पढ़ें- Hanuman Chalisa Issue: हम गद्धाधारी हिंदू, घंटा बजाने वाले नहीं- उद्धव ठाकरे
सीएम योगी का सख्त निर्देश
देश ने अन्य हिस्सों में हिंसा की खबरों के बाद प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने निर्देश जारी किए हैं कि बिना अनुमति के कहीं पर भी कोई शोभायात्रा या धार्मिक जुलूस नहीं निकाला जाएगा. साथ ही, उन्होंने यह भी कहा था कि लाउडस्पीकर का इस्तेमाल किया जा सकता है, लेकिन यह सुनिश्चित करना होगा कि लाउडस्पीकर की आवाज परिसर से बाहर न जाए.
गूगल पर हमारे पेज को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें. हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें.
- Log in to post comments
Loudspeaker Controversy: अयोध्या ने दिखाई राह, आपसी सहमति से मंदिर और मस्जिद से उतारे लाउडस्पीकर