डीएनए हिंदी: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) को बम से उड़ाने की धमकी देने वाले आरोपी सोनू सिंह को पुलिस ने गिरफ्तार (Arrest) कर लिया है. सोनू ने यूपी विधानसभा चुनाव के दौरान  'लेडी डॉन' नामक ट्वीटर अकाउंट से एक ट्वीट किया था, जिसमें सीएम उसने योगी आदित्यनाथ पर जानलेवा हमला करने और गोरखनाथ मंदिर को उड़ाने की धमकी दी थी.

इस मामले में गोरखपुर के थाना कैंट में केस दर्ज किया गया था. पुलिस को जांच में पता चला कि जिसने यह ट्वीट किया था, वह फिरोजाबाद का रहने वाला अपराधी सोनू सिंह है और वह आगरा की जेल में बंद है. इस मामले में गोरखपुर पुलिस ने गुरुवार को आरोपी से पूछताछ की तो सारा मामला खुल गया.

ये भी पढ़ें- Rahul Gandhi के ऑफिस में तोड़फोड़, कर्मचारियों को बेरहमी से पीटा, सामने आया Video

बीजेपी नेताओं को दी थी RDX से उड़ाने की धमकी
गौरतलब है कि इसी साल 4 फरवरी को 'लेडी डॉन' नामक ट्वीटर हैंडल से एक के बाद एक तीन ट्वीट किया गए थे. ट्वीट में यूपी विधानसभा, लखनऊ रेलवे स्टेशन और बस अड्डे को बम से उड़ाने की धमकी दी गई थी. इस ट्वीट को हापुड़ पुलिस को टैग किया गया था. एक अन्य ट्वीट में लिखा था कि ओवैसी तो मोहरा हैं, असली निशाना तो योगी आदित्यनाथ हैं. बीजेपी नेताओं की गाड़ियों पर RDX से हमला होगा.

ये भी पढ़ें- DRDO ने लॉन्च किया 'सीक्रेट हथियार', पलक झपकते ही दुश्मन का कर देगा काम तमाम

आरोपी को पुलिस रिमांड में भेजा
इस मामले की जांच कर रही गोरखपुर पुलिस को पता चला है कि यह धमकी सोनू सिंह ने दी थी. वह फिरोजाबाद के थाना सिरसागंज के अहमदपुर का रहने वाला है. इस केस को लेकर पुलिस ने गुरुवार को उसे आगरा से वारंट B के तहत गोरखपुर कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया है.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
Sonu Singh arrested for threatening CM Yogi Adityanath as Lady Don Gorakhpur Police
Short Title
CM योगी को इस 'लेडी डॉन' ने दी थी बम से उड़ाने की धमकी, जांच में सामने आया नाम
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Photo Credit: Zee News
Caption

Cm योगी आदित्यनाथ (फाइल फोटो)

Date updated
Date published
Home Title

CM योगी को इस 'लेडी डॉन' ने दी थी बम से उड़ाने की धमकी, जांच में सामने आया नाम