डीएनए हिंदी: मेरठ के सादिक नगर में शनिवार रात एक नाले से बोरे में लिपटा एलएलबी छात्र (LLB Student) का शव बरामद किया. पुलिस ने इस मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. मृतक का नाम यश रस्तोगी है और वो 26 जून को लापता था. बताया जा रहा है कि यश की किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई थी.जिसके बाद उसकी गला दबाकर हत्या कर दी गई.
पुलिस के अनुसार, एलएलबी छात्र यश रस्तोगी (22) का शव शनिवार देर रात पिलोखड़ी पुलिस चौकी के पास स्थित सद्दीक नगर के नाले से बरामद किया गया. घटना के संबंध में पुलिस ने रविवार को तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. थाना मेडिकल के प्रभारी निरीक्षक संत शरण सिंह ने बताया कि इस मामले में पुलिस तीन आरोपियों सोनू उर्फ सलमान, शावेज व अलीजान को गिरफ्तार कर उनसे पूछताछ कर रही है.
ये भी पढ़ें- UP: मऊ में 2 नाबालिग बहनों के साथ रेप, 5 गिरफ्तार, इलाके में बड़ी संख्या में पुलिस फोर्स तैनात
26 जून से लापता था LLB का छात्र
एसपी सिटी विनीत भटनागर ने बताया कि बिसरा सुरक्षित कर लिया गया है और उसको जांच के लिए भेजा जाएगा. जांच रिपोर्ट मिलने के बाद ही मौत का कारण पता चल सकेगा. पुलिस के अनुसार यश रस्तोगी मेरठ के एनएएस कॉलेज में एलएलबी प्रथम वर्ष का छात्र था और वह 26 जून से संदिग्ध परिस्थितियों में लापता था. परिजनों ने अनहोनी की आशंका जताते हुए थाना मेडिकल में गुमशुदगी दर्ज करा दी थी.
पुलिस लगातार यश की तलाश कर रही थी. पुलिस ने कई सीसीटीवी कैमरा को खंगालना शुरू किया, तो यश की लोकेशन फतेहउल्लापुर रोड स्थित एक कारखाने में मिली. यह कारखाना शावेज नामक युवक का था. पुलिस ने शावेज से पूछताछ की तो उसने घटना में अपने दो अन्य सहयोगियों का नाम बताया. जिसके आधार पर अन्य दोनों युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है.
यह भी पढ़ें, नाबालिग प्रेमी के साथ भागी पत्नी, पति लेने आया तो कर दी उसकी हत्या
मामूली झगड़े की वजह से की गई हत्या
पुलिस मामले में अभी तहकीकात कर रही है. सूत्रों ने बताया कि शावेज के साथ यश का झगड़ा हो गया था और इसके बाद शावेज ने अपने दो दोस्तों सलमान और अलीजान की मदद से यश की गला दबाकर हत्या कर दी. सूत्रों ने बताया कि यश के मरने पर शव को बोरे में भरकर नाले में फेंक दिया था.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
Meerut: बोरे में लिपटा मिला LLB छात्र का शव, मामूली झगड़े ने ली यश रस्तोगी की जान