डीएनए हिंदी: उत्तर प्रदेश के मऊ जिले से शनिवार को मानवता को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई. जिले के घोसी क्षेत्र में दो नाबालिग सगी बहनों से सामूहिक दुष्कर्म (Gang Rape) का मामला सामने आया है. इस मामले में पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया है.
पुलिस सूत्रों ने दर्ज रिपोर्ट के हवाले से रविवार को बताया कि घोसी कोतवाली क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली दो नाबालिग सगी बहनें गत एक जुलाई की रात लगभग आठ बजे शौचालय के लिए गई थीं. तभी पहले से ही घात लगाए बैठे गांव के ही पांच युवकों ने दोनों बहनों को खेत में ले जाकर सामूहिक दुराचार किया और घटना के बारे में किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी दी.
बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात
उन्होंने बताया कि इस संबंध में पीड़ित किशोरियों की तहरीर पर नामजद मामला दर्ज करते हुए पांचों आरोपियों विशाल, अरुण, सुदीन, जितेश और चंद्रकांत को शनिवार को गिरफ्तार कर लिया.सूत्रों ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है और एहतियात के तौर पर गांव में बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है.
यह भी पढ़ें, नाबालिग प्रेमी के साथ भागी पत्नी, पति लेने आया तो कर दी उसकी हत्या
कानपुर में नाबालिग की काटी नाक
वहीं, कानपुर देहात (Kanpur Dehat) में एक नाबालिग लड़की की नाक को बदमाशों ने काट दिया. बदमाश उसके घर में घुस आए थे और रेप के मकसद से उसे जबरदस्ती अपने साथ ले जाना चाहते थे.घटना गुरुवार शाम की है और जब लड़की ने शोर मचाने की कोशिश की तो उस पर धारदार हथियार से हमला कर दिया गया. बदमाश कई दिनों से बच्ची का पीछा कर रहे थे.खून से लथपथ बच्ची को पहले जिला अस्पताल ले जाया गया और फिर इलाज के लिए कानपुर के हैलेट अस्पताल में रेफर कर दिया गया.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
UP: मऊ में 2 नाबालिग बहनों के साथ रेप, 5 गिरफ्तार, इलाके में बड़ी संख्या में पुलिस फोर्स तैनात