डीएनए हिंदी: उत्तर प्रदेश के सोनभद्र से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई. यहां एक महिला को किसी ने उसके पति के मरने की सूचना दे दी. इससे महिला सदमे में आ गई. उसने अपने घर को आग के हवाले कर दो साल के बेटे संग फंदे पर झूलकर आत्महत्या कर ली, हालां​कि दोनों की मौत के बाद पता चला कि उसका पति जिंदा है. किसी ने उसकी मौत की अफवाह उड़ाकर पत्नी को झूठी सूचना दे दी थी. वहीं पति का घटना के बाद से बुरा हाल है. पुलिस मौत की झूठी सूचना देने वाले का पता लगाने में जुटी है.  

दरअसल, उत्तरप्रदेश के सोनभद्र स्थि​त गांव इंजानी में सुनील सिंह अपने भाई अजीत और परिवार के साथ रहते हैं. अजीत की पत्नी और 2 साल का बच्चा है. वह छोटा हाथी चलाता है. शनिवार को अजीत अपने भाई सुनील के साथ गाड़ी में राख लोड करने जा रहा था. गांव से कुछ ही दूरी पर शनिवार रात को उनकी गाड़ी अनियंत्रित होकर एक बिजली के खंभे से टकरा गई. हादसे में सुनील और अजीत गंभीर रूप से घायल हो गए. सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों घायलों को पास के एनटीपीसी थाने में भर्ती कराया. यहां सुनील की हालत गंभीर बनी हुई थी. इसी को देखते हुए उसे दूसरे अस्पताल में रेफर कर दिया. 

गांव में फैला दी मौत की सूचना

इसबीच ही किसी ने सुनील के भाई अजीत की मौत की अफवाह उड़ा दी. किसी शख्स ने अजीत की पत्नी संगीता सिंह को बताया कि उसके पति की हादसे में मौत हो गई है. यह सुनते ही संगीता सदमें में चली गई. उसने अपने घर में आग लगाकर अपने दो साल के बच्चे संग फांसी के फंदे पर झूलकर आत्महत्या कर ली. लोगों इसका पता दोनों की मौत के बाद लगा. एक झूठी सूचना से एक हंसता खेलता परिवार उजड़ गया. वहीं इसका पता लगते ही पूरे गांव में सनसनी फैल गई. 

पति का जानकारी के बाद बुरा हाल 

अस्पताल से इलाज कराकर अजीत अपने घर पहुंचा. यहां पत्नी और बच्चे का शव देखकर वह सन्न रह गया. पीड़ित अजीत ने मौत के अफवाह उड़ाने वाले और पत्नी को झूठी सूचना देने वाले के खिलाफ पुलिस में शिकायत दी है. पुलिस आरोपी का पता लगाने में जुटी है.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
women commit suicide with 2 year child after false news of husband death in sonbhadra uttar pradesh
Short Title
मौत की अफवाह से उजड़ा परिवार, पत्नी ने बच्चे संग की खुदकुशी, घर पहुंचने पर पति क
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
सांकेतिक तस्वीर
Caption

सांकेतिक तस्वीर

Date updated
Date published
Home Title

मौत की अफवाह से उजड़ा परिवार, पत्नी ने बच्चे संग की खुदकुशी, घर पहुंचने पर पति का हुआ ये हाल