डीएनए हिंदी: उत्तर प्रदेश के अयोध्या में रहने वाले संत परमहंस अलग-अलग वजहों से चर्चाओं में रहते हैं. इस बार वह श्रद्धा के हत्यारोपी आफताब को लेकर सुर्खियों में है. उन्होंने आफताब की फोटो में तलवार घोंपकर कहा कि अगर यह मुझे मिल जाता तो इसके 100 टुकड़े कर देता. इसके साथ ही उन्होंने केंद्र सरकार से मांग करते हुए कहा कि लिव इन रिलेशनसिप को पूर्ण रूप से खत्म कर दिया जाए. इसी की वजह से नारी हिंसा बढ़ रही है.
संत परमहंस ने कहा कि मैं बेटियों से अपील करता हूं कि किसी से भी प्रेम करने से पहले देख लें कि वह जेहादी न हो. उन्होंने कहा कि सरकार को जल्द से जल्द समान नागरीक और जनसंख्या नियंत्रण कानून को लागू कर देना चाहिए. बढ़ती जनसंख्या के कारण ही बच्चे अशिक्षित और असंस्कारी हो रहे हैं, जो तरह की वारदातों को अंजाम दे रहे हैं. उन्होंने कहा कि हम बच्चों से भी कहेंगे कि सब सजग रहें.
राक्षस से भी बड़ा राक्षस है आफताब
परमहंस ने कहा कि आफताब जिहादी और राक्षस से भी बड़ा राक्षस है. इसकी जितनी ज्यादा की निंदा की जाए उतनी कम है. इसके बाद उन्होंने आफताब के फोटो पोस्टकरों को तलवार से काटकर जला दिया.इसके साथ ही कहा कि मैं तपस्वी छावनी पीठाधीश्वर जगत गुरु आचार्य देश की बेटियों से निवेदन करता हूं कि किसी से प्रेम करने से पहले यह जरूर जांच लीजिएगा कि वह जिहादी तो नहीं.
उनके इसी धोखे की वजह से लगातार देश में बेटियों की हत्या हो रही है. इसके साथ ही उन्होंने पीएम मोदी के कामों की सराहना की. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री बेटी बचाओं बेटी पढ़ाओं के लिए बड़े कदम उठा रहे हैं, लेकिन ऐसी घटनाएं बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
संत परमहंस ने आफताब के फोटो पर चलाई तलवार, बोले- 'मिल जाता तो 100 टुकड़े करता'