डीएनए हिंदी: उत्तर प्रदेश के नोएडा की एक सोसायटी में महिला से बदसलूकी करने वाले श्रीकांत त्यागी (Shrikant Tyagi) को जमानत मिल गई है. महिला से बदसलूकी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद श्रीकांत त्यागी को गिरफ्तार किया गया था. श्रीकांत त्यागी के खिलाफ जानबूझकर अपमानित करने, चोट पहुंचाने और आपराधिक गतिविधि जैसे मामलों में केस दर्ज किया गया था. अब इलाहाबाद हाई कोर्ट (Allahabad High Court) ने श्रीकांत त्यागी को जमानत दे दी है.
पिछले महीने वीडियो वायरल होने के बाद श्रीकांत त्यागी फरार हो गए थे. मामला बढ़ने के बाद यूपी पुलिस ने उन्हें 9 अगस्त को मेरठ से गिरफ्तार किया था. श्रीकांत त्यागी को स्थानीय अदालत ने जमानत दे दी थी. हालांकि, गैंगस्टर ऐक्ट की वजह से जमानत रद्द कर दी गई थी. इसके बाद श्रीकांत त्यागी ने हाई कोर्ट में अपील की थी.
यह भी पढ़ें- यूपी विधानसभा ने रचा इतिहास, महिला सदस्यों के लिए विशेष सत्र
गाड़ियों पर लगाए थे सरकारी स्टिकर्स
शुरुआत में महिला से बदसलूकी के आरोप में गिरफ्तार किए गए श्रीकांत त्यागी के खिलाफ एक के बाद एक मामले सामने आए थे. श्रीकांत त्यागी पर आरोप लगे थे कि उन्होंने अपनी गाड़ियों पर उत्तर प्रदेश सरकार के स्टिकर्स का इस्तेमाल किया था. यही वजह थी कि उनके खिलाफ भेष बदलने का भी आरोप लगाया गया था.
यह भी पढ़ें- पंजाब में अब 27 को विधानसभा सत्र, आप जाएगी राज्यपाल के खिलाफ हाई कोर्ट
श्रीकांत त्यागी के खिलाफ आईपीसी की धारा 354, 447, 323, 504 और 506 के तहत केस दर्ज किया गया था. श्रीकांत त्यागी का वीडियो वायरल हो जाने के बाद उनके समर्थकों ने सोसायटी में घुसकर हंगामा किया था और शिकायत करने वाली महिला की गिरफ्तारी की मांग की थी. इसके बाद पुलिस ने श्रीकांत त्यागी के खिलाफ गैंगस्टर ऐक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया था.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
Shrikant Tyagi को मिल गई जमानत, महिला से बदतमीजी के बाद हुई थी गिरफ्तारी