डीएनए हिंदी: रक्षा बंधन (Raksha Bandhan 2022) के अवसर पर योगी सरकार (UP Government) ने उत्तर प्रदेश की महिलाओं को बड़ा तोहफा दिया है. इसके तहत उत्तर प्रदेश परिवहन निगम की बसों में महिलाएं 2 दिनों तक मुफ्त यात्रा कर सकेंगी. यानी राखी के दिन उत्तर प्रदेश की बसों में सफर करने वाली महिलाओं को टिकट लेने की कोई जरूरत नहीं है. महिलाएं 48 घंटे तक मुफ्त में सफर कर अपने भाइयों को राखी बांधने आ-जा सकती हैं.

बता दें कि यह सुविधा 10 अगस्त की रात 12 बजे से लेकर 12 अगस्त की मध्य रात्रि 12 बजे तक निगम की सभी श्रेणी की बसों में मिलेगी. यूपी सरकार हर साल रक्षाबंधन के दिन माताओं और बहनों को 24 घंटे मुफ्त बस सेवा का उपहार देती है लेकिन इस बार मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इसे एक दिन और बढ़ा देने का फैसला किया है. यानी हर बार से अलग इस बार आजादी के अमृत महोत्सव के क्रम में फ्री बस सेवा 48 घंटे के लिए उपलब्ध होगी. इसके लिए 10 से 12 अगस्त के बीच दिल्ली, मेरठ, आगरा, सहारनपुर, बरेली, लखनऊ, कानपुर, प्रयागराज, गोरखपुर और वाराणसी आदि शहरों में अतिरिक्त बस सेवाएं लगाए जाने के निर्देश दिए गए हैं.  साथ ही ग्रेटर नोएडा और नोएडा स्थित उत्तर प्रदेश रोडवेज के डिपो से लंबी दूरी की विभिन्न जगहों के लिए भी बसें चलाई जाएंगी.

यह भी पढ़ें- Noida: महिला को धक्का मारा और गालिया दीं,  वायरल हो रहा है BJP नेता का ये वीडियो

सीएम योगी (CM Yogi) के निर्देश पर परिवहन विभाग इसके आदेश जारी करने में जुट गया है. बसों को साफ-सुथरा रखने पर भी खास ध्यान रखा जा रहा है. उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से परिवहन विभाग को आदेश दिए गए हैं कि बस में सफर करते समय महिला यात्रियों की ओर से किसी भी तरह की शिकायत नहीं आनी चाहिए. 

बता दें कि यूपी में BJP की सरकार आने के बाद से हर साल रक्षाबंधन के दिन राज्य में महिलाओं के लिए बस का सफर मुफ्त होता है. इस दौरान सभी रूटों पर महिला यात्रियों को निशुल्क बस सेवा मुहैया कराई जाती है. बीते साल भी करीब साढ़े तीन लाख महिलाओं ने इस सुविधा का लाभ उठाया था.

यह भी पढ़ें- परिवार के लिए काल बना सांप, 3 दिन में 3 भाइयों को डंसा, 2 की मौत, 1 की हालत गंभीर

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर

Url Title
Rakshabandhan 2022 CM Yogi Adityanaths unique gift to women UP govt announces 48 hours of free bus ride
Short Title
योगी सरकार का महिलाओं को तोहफा, UP में इस बार 2 दिन तक मिलेगी फ्री बस सेवा
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
सीएम योगी आदित्यनाथ
Date updated
Date published
Home Title

Raksha Bandhan 2022: योगी सरकार का महिलाओं को तोहफा, UP में इस बार 2 दिन तक मिलेगी फ्री बस सेवा