डीएनए हिंदी: बांदा से एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है यहां एक शख्स को सांप ने डस लिया तो बदले में उसने सांप को ही मार डाला. मारना भी क्यों कहा जाए इस शख्स ने बदला लेने के लिए उस सांप को चबा डाला. यह जानकर सकते में आए परिजनों ने आनन-फानन में उस शख्स को जिला अस्पताल में भर्ती कराया है. फिलहाल इसका इलाज चल रहा है. वहीं डॉक्टरों की मानें तो सांप को निवाला बना चुका वह शख्स खतरे से बाहर है.

यूं तो सांप का डसा व्यक्ति कभी कभी चंद सांसे गिनने के लिए भी मोहताज हो जाता है लेकिन बांदा में एक ऐसा सनसनीखेज मामला सामने आया है जिसको देखकर और सुनकर आप हैरान हो जाएंगे. यह शख्स बांदा के कमासिन थाना क्षेत्र अंतर्गत स्योढ़ा गांव का रहने वाला माता बदल घर के पास ही कुछ काम कर रहा था. उसी समय उसको सांप ने डस लिया. माता बदल सर्प के डसने से इतना गुस्से में आ गया कि उसने उस सांप को मार कर उसको अपना ही निवाला बना डाला.

यह भी पढ़ें: UP: डिलिवरी बॉय की जाति पूछकर खाना लेने से किया इंकार, मुंह पर थूका

माता बदल ने पहले तो सांप को मारा और फिर उसको खा गया इसकी जानकारी होते ही परिजनों ने आनन-फानन में माता बदल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कमासिन में भर्ती कराया जहां प्राथमिक इलाज के बाद उसको जिला चिकित्सालय बांदा रिफर कर दिया गया. माता बदल पूरी तरह से स्वस्थ है और अभी उसका जिला चिकित्सालय में इलाज चल रहा है. माता बदल के बेटे ने बताया कि पिता को सांप ने डस लिया था और फिर मेरे पिता ने उस सांप को मार कर खुद खा लिया हम लोग इलाज के लिए जिला अस्पताल आए हैं.

यह भी पढ़ें: चीख-चीखकर लाखों कमाती है यह महिला, 7 साल की उम्र में शुरू कर दिया था काम

 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए  हिंदी गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर. 

Url Title
UP man ate snake who bite him
Short Title
OMG! सांप ने काटा तो गुस्से में आकर उसे चबा गया शख्स
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Snake
Date updated
Date published
Home Title

OMG! सांप ने काटा तो गुस्से में आकर उसे चबा गया शख्स