डीएनए हिंदी: उत्तर प्रदेश के लखनऊ के एक अस्पताल में एक मरीज का बकाया 75 हजार का बिल बाकी था. ऐसे में अस्पताल स्टाफ ने  क्रूरता की सारी हदें पार कर दीं. स्टाफ ने तीमारदारों की बुरी तरह पिटाई कर दी. इस घटना का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. जानकारी के मुताबिक हॉस्पिटल स्टाफ ने तीमारदाऱ को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा. 

दरअसल, लखनऊ के बंधा रोड स्थित मेड स्टार अस्पताल के स्टाफ ने तीमारदार को परिसर में दौड़ाकर बेल्ट से पीटा है. आरोप है कि अस्पताल ने इलाज के नाम पर मोटी रकम वसूली. बकाया भुगतान न करने पर तीमारदार की पिटाई कर दी. इस पिटाई का किसी ने वीडियो भी किसी ने वायरल कर दिया है.

महामंडलेश्वर स्वामी कैलाशानंद समेत कई संतों को जहर देकर हत्या की साजिश, एक आरोपी गिरफ्तार

इसको घटना को लेकर डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने जांच के आदेश दिए हैं. नर्सिंग होम के नोडल अफसर डॉ. एपी सिंह ने बताया कि तीमारदार से लिखित शिकायत मांगी गई है. इसके बाद कार्रवाई की जाएगी. वहीं स्वास्थ्य विभाग ने अस्पताल संचालक को तलब कर छोड़ दिया. तीमारदार शिव नारायण का आरोप है कि ऑपरेशन के नाम पर ढाई लाख रुपये वसूले गए. 75 हजार बकाया होने पर भुगतान में असमर्थता जताई तो डिस्चार्ज करने से मना कर दिया और मारपीट कर दी. 

कोटा के इस मंदिर में है छात्रों की आस्था, NEET-JEE में सिलेक्शन के लिए लिखते हैं अपनी विश

पीड़ित ने इसकी शिकायत नजदीकी पुलिस चौकी पर की। पुलिस ने मरीज को तो छुड़वा दिया, लेकिन अस्पताल पर कार्रवाई नहीं की. मेड स्टार अस्पताल के संचालक रियाज का कहना है कि तीमारदार का करीब 75 हजार बकाया था, चोरी के शक में तीमारदार की पिटाई हुई थी. बिल भुगतान को लेकर कोई भी विवाद नहीं हुआ. मरीज अपने घर जा चुका है.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर. 

Url Title
Lucknow hospital bill 75000 staff beaten viral video brijesh pathak
Short Title
इलाज के 75,000 रुपये बकाया होने पर अस्पताल स्टाफ ने दिखाई क्रूरता
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Lucknow hospital bill 75000 staff beaten viral video brijesh pathak
Date updated
Date published
Home Title

इलाज के पूरे पैसे नहीं दे पाया तो प्राइवेट अस्पताल वालों ने नंगा करके बेल्ट से पीटा, वीडियो वायरल