डीएनए हिंदी: कानपुर में नगर निगम (KMC) ने दो आक्रामक प्रजाति के कुत्तों पर बैन लगा दिया है. खबर है कि केएमसी ने शहर में पिटबुल और रॉटवीलर नस्ल के कुत्ते पालने पर बैन लगाने का प्रस्ताव पारित कर दिया है. इस प्रस्ताव में कहा गया है कि अगर इन दोनों में से किसी भी नस्ल का कुत्ता किसी व्यक्ति के पास पाया जाता है तो उस पर पांच हजार रुपये का जुर्माना लगाया जाएगा. इसके साथ ही उनके पालतू कुत्ते को जब्त कर लिया जाएगा.
आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि अब प्रस्ताव नगर आयुक्त को भेज दिया गया है. वही इस मामले में औपचारिक आदेश जारी करेंगे. दरअसल कुत्ते के हमले के मामले बढ़ते देख केएमसी ने आक्रामक मानी जाने वाली कुत्तों की नस्ल को बैन करने का प्रस्ताव रखा. प्रस्ताव में कहा गया गया है कि विदेशी खूंखार प्रजातियों के कुत्तों को रखने के लिए बड़े घरों और ज्यादा जगह की जरूरत होती है. ऐसा न होने की वजह से ये जानवर तनाव में आ जाते हैं और लोगों पर हमला करते हैं.
यह भी पढ़ें: कांग्रेस अध्यक्ष चुनाव: Shashi Tharoor के अलावा इस नेता ने खरीदा नॉमिनेशन फॉर्म
अतिरिक्त नगर आयुक्त, सूर्यकांत त्रिपाठी ने कहा, "शहरी क्षेत्रों में पालतू बनाने और व्यापार के उद्देश्य से इन दोनों प्रजातियों के कुत्तों का प्रजनन प्रतिबंधित है. यदि कोई व्यक्ति अवैध रूप से ऐसे कुत्तों को नगरपालिका सीमा में रखता है, तो उस पर 5,000 रुपये का जुर्माना लगाया जाएगा और कुत्ते को भी जब्त कर लिया जाएगा." लखनऊ, गाजियाबाद और मेरठ में पिटबुल के हमलों की घटनाओं के बाद हाल ही में कानपुर के सरसैया घाट पर एक पिटबुल ने एक गाय पर हमला किया था. कानपुर की घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था.
यह भी पढ़ें: बुर्का पहनने का दबाव, रूपाली ने मांगा तलाक, इकबाल ने मौत के घाट उतारा!
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
Pitbull Ban: पिटबुल और रॉटवीलर कुत्ते पालने पर लगा बैन, इस शहर में लागू हुआ कड़ा नियम