डीएनए हिंदी: Hemalata Murder Case: नोएडा के हेमलता मर्डर केस में एक नया खुलासा सामने आया है. इस केस की मुख्य आरोपी पायल भाटी ने कबूल किया है कि उसने टीवी सीरियल देखकर इस घटना को अंजाम दिया था. अपनी ही मौत की अफवाह फैलाने के लिए पायल ने बॉयफ्रेंड के साथ मिलकर प्लान बनाया. पायल ने अपनी ही कद-काठी की एक लड़की को घर बुला कर बॉयफ्रेंड के साथ मिल कर उसकी हत्या कर दी और उसका मुंह जला दिया, ताकि कोई पहचान नहीं पाए. 

पायल ने इस बात को कबूला है कि बीते मई में उसके माता-पिता ने खुदकुशी कर ली थी. जिसके लिए पायल अपने भाई के ससुराल वालों को जिम्मेदार मानती है. 

ये भी पढ़ें - Pandav Nagar Murder: दिल्ली में श्रद्धा जैसा एक और मामला, शव के टुकड़े कर अलग-अलग इलाकों में फेंका

माता-पिता की मौत का बदला लेने के लिए रचा षड्यंत्र

पायल ने खुद को मरा साबित करने के लिए हेमलता को अपने कपड़े पहना दिए और एक सुसाइड नोट भी छोड़ा. जिसमें लिखा था - मेरा चेहरा जल गया है अब मैं इस चेहरे के साथ जीना नहीं चाहती. पायल लोगों में यह बात साबित करना चाहती थी कि वह मर चुकी हैं और उसके माता-पिता की खुदकुशी के जिम्मेदार उसके भाई के ससुराल वालों से बदला लेना चाहती है. 

पायल अपने मंसूबों में सफल हो पाती लेकिन पुलिस की छानबीन और कॉल डीटेल से उसे पकड़ लिया गया. हेमलता 12 नवंबर से गौर सिटी मॉल के पास से लापता थी. इस घटना के बारे खुलासा तब हुआ जब हेमलता के भाई ने इसके बारे में पुलिस से शिकायत की.

ये भी पढ़ें - UP: अलीगढ़ में सवाल पूछने पर RTI कार्यकर्ता की पीट-पीटकर हत्या, प्रोजेक्ट में गड़बड़ी पर मांगी थी जानकारी 

पुलिस ने जब हेमलता का नंबर ट्रेस किया तो आरोपी पायल और उसके बॉयफ्रेंड अजय का नंबर हासिल हुआ. इस तरह पुलिस दोनों के पास पहुंची. आगे जब इस बारे में पूछताछ हुई तो मामला सामने आया.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
hemalata murder case Payal Bhati along with boyfriend Ajay killed Hemlata noida crime news
Short Title
लड़की को घर बुला कर जलाया मुंह फिर उतारा मौत के घाट, टीवी सीरियल देख बनाया था प
Article Type
Language
Hindi
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Hemlata File Photo
Caption

Hemlata File Photo

Date updated
Date published
Home Title

मुर्दा बन लेना चाहती थी माता-पिता की मौत का बदला, फिल्मी तरीके से अपनी हमशक्ल का किया मर्डर