डीएनए हिंदी: इन दिनों ऑनलाइन ठगी के वारदात काफी आम हो गए हैं. कई वीडियो कॉल के जरिए लोगों गलत तरीके से फंसा कर उनसे पैसे ऐंठा जाता है. ऐसे ही अश्वील वीडियो कॉल करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ हुआ है. मथुरा के थाना शेतगढ़ पुलिस ने साइबर ठगी करने वाले गिरोह के 4 ठगों को पकड़ने में सफलता हासिल की है. पुलिस इनके दो अन्य साथियों की सरगर्मी से तलाश की जा रही है. पकड़े गए बदमाश साइबर ठगी बड़े पैमाने पर किया करते थे. ये लोग संगठित गिरोह बनाकर एवं अन्य राज्यों से खरीदे हुए सिम के माध्यम से लोगों को ठगी करते थे. पकड़े गए साइबर ठगों में दो हरियाणा और दो राजस्थान के निवासी हैं.
ये भी पढ़ें - चीन के बाद अब तुर्की के सहारे भारत को आंख दिखा रहा है पाकिस्तान!
अश्लील वीडियो कॉल के जरिए ऐसे ऐंठा जाता है पैसा
अश्लील वीडियो कॉल के जरिए लोगों को फंसा कर उनसे पैसे ऐंठने के इस क्राइम को सेक्सटॉर्शन कहा जाता है. अधिकांश लोगों तक इंटरनेट की पहुंच होने की वजह लोगों के सामने अब परेशानी का संकट पैदा हो चुका है. इंटरनेट के जरिए लोगों को ब्लैकमेल किया जा रहा है और उनसे पैसे ऐंठे जा रहे हैं. जामताड़ा इस तरह के साइबर क्राइम का गढ़ माना जाता है मगर राजस्थान में एक ऐसा गांव है जहां एक नए और अलग तरह के साइबर क्राइम को अंजाम दिया जा रहा है. इस नए तरह के साइबर क्राइम को सेक्सटॉर्शन (What is Sextortion) कहा जाता है. जहां इंस्टैंट मैसेजिंग एप के जरिए आ रहे वीडियो कॉल से लोगों को फंसाया जा रहा है.
इंस्टैंट मैसेजिंग एप के जरिए वीडियो कॉल की जाती है और तुरंत सामने वाले शख्स की स्क्रीन रिकॉर्डिंग वीडियो बना ली जाती है, इन्हीं वीडियो के जरिए लोगों को ब्लैकमेल करने का सिलसिला जा रहता है. कई मौकों पर तो सामने वाले शख्स की एक तस्वीर से मॉर्फ किया गया वीडियो तैयार कर उन्हें ब्लैकमेल किया जाता है. बदले में कॉल करने वाले उनसे इसके लिए पैसे मांगता है. मना करने पर स्कैमर इस वीडियो वायरल कर देने की धमकी दे देता है.
सामाजिक दबाव में आकर लोगों को स्कैमर्स की शर्तों को मानना पड़ता है और वे उन्हें पैसे चुकाते हैं.
देश की राजधानी नई दिल्ली से सटे यूपी के गाजियाबाद के वैशाली इलाके में रहने वाले राकेश जैन को एक दिन एक अनजान नंबर से वीडियो कॉल आता है. राकेश कॉल उठाते हैं. दूसरी तरफ से स्क्रीन पर एक लड़की होती है. यह आपत्तिजनक हालत में होती है. इससे पहले की राकेश कुछ समझ पाते वीडियो कॉल कट जाता है.
ये भी पढ़ें - गुजरात में BJP क्यों लागू करना चाहती है यूनिफॉर्म सिविल कोड? रविशंकर प्रसाद ने दिया जवाब
इस कॉल के कुछ देर बाद राकेश को एक अंजान व्हाट्स एप नंबर से पिछली कॉल के स्क्रीनशॉट शेयर किए जाते हैं जिसमें न्यूड लड़की होती है. तुरंत बाद उन्हें व्हाट्सएप पर जबरन वसूली की एक कॉल आती है और उनसे 10 हजार रुपये की मांग की जाती है. ऐसा न होने पर उनकी ये तस्वीरें उनके जानने वालों और यूट्यूब और अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर शेयर करने की धमकी दी जाती है.
कई रिपोर्ट्स में इस बात का दावा किया गया है कि राजस्थान के अलवर जिले के गोतरी गुरु गांव में इस तरह के क्राइम को अंजाम दिया जाता है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
अश्लील वीडियो कॉल के जरिए लोगों से पैसे ऐंठता था गिरोह, पुलिस ने धर दबोचा