डीएनए हिंदी: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) यानी यूपी बोर्ड जल्द ही 10वीं और 12वीं का रिजल्ट जारी करने वाला है. अगर आप भी रिजल्ट के इंतजार में हैं तो बता दें कि यूपी बोर्ड 15 जून तक रिजल्ट आउट कर सकता है. रिजल्ट जारी होने के बाद आप इसे upmsp.edu.in, upresults.nic.in और results.upmsp.edu.in पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकेंगे.
छात्र लंबे समय से इस रिजल्ट के इंतजार में हैं. यह परीक्षा 24 मार्च से 13 अप्रैल 2022 के बीच हुई थी. इस परीक्षा के लिए कुल 51,92,689 छात्रों ने रजिस्ट्रेशन कराया था. बोर्ड के एक करीबी सूत्र ने बताया कि बोर्ड के वरिष्ठ अधिकारियों ने शिक्षा मंत्री सतीश द्विवेदी से रिजल्ट जारी करने के लिए समय मांगा है.
यह भी पढ़ें: Covid 4th wave: लगातार तीसरे दिन संक्रमण के मामले 8 हजार के पार, 24 घंटे में 10 की मौत
बता दें कि उत्तर प्रदेश शिक्षा बोर्ड ने इस बार 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा से पहले सिलेबस में करीब 30 प्रतिशत सिलेबस कम किया था लेकिन इसके बावजूद सिलेबस से बाहर के सवाल पूछे गए. बोर्ड ने नोटिफिकेशन जारी कर बताया कि सिलेबस से बाहर के सवालों के लिए छात्रों को पूरे नंबर मिलेंगे.
यूपी बोर्ड की परीक्षा में पास होने के लिए छात्रों को हर सब्जेक्ट में 33 पर्सेंट नंबर चाहिए होते हैं. दो से ज्यादा सब्जेक्ट में मिनिमम मार्क्स से कम नंबर आने पर छात्र फेल माने जाएंगे. वहीं एक या दो सब्जेक्ट में 33 नंबर से कम नंबर आने पर आपको निराश होने की जरूरत नहीं है बोर्ड ऐसे छात्रों के लिए कंपार्टमेंट का पेपर करवाता है.
यह भी पढ़ें: Bihar Police: दिन में करीब 9 बार पिटती है बिहार पुलिस!
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
UP Board Ka Result kab ayega? इस हफ्ते आएगा 10वीं-12वीं का रिजल्ट, ऐसे कर सकते हैं चेक