डीएनए हिंदी: देश के सबसे बड़े सूबे के लिए आज शिक्षा के लिहाज से एक अहम दिन है. यूपी बोर्ड का रिजल्ट कुछ ही देर में घोषित होने वाला है. उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (Uttar Pradesh State Board of High School and Intermediate Education) कुछ ही देर में कक्षा 10वीं और 12वीं के बोर्ड परीक्षा के रिजल्ट (UP Board Results) जारी कर सकता है.

कहां देख सकेंगे रिजल्ट 

रिजल्ट जारी होने के बाद अधिकारिक वेबसाइट upresults.nic.in पर रिजल्ट के लिंक को एक्टिव कर दिया जाएगा. इस साल राज्य में कक्षा 10वीं, 12वीं की बोर्ड परीक्षा के लिए कुल 51 लाख छात्रों ने पंजीकरण कराया है, जिसमें से 27,81,654 उम्मीदवारों ने कक्षा 10वीं की बोर्ड परीक्षा के लिए पंजीकरण कराया है.

कैसे डाउनलोड करें रिजल्ट

  • UP Board Results की कक्षा 10वीं और 12वीं के रिजल्ट को डाउनलोड करने के लिए अधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा.
  • इसके बाद वहां 10वीं और 12वीं रिजल्ट 2022 के लिंक पर क्लिक करें.
  • हाईस्कूल/इंटरमीडिएट में से आपने जो परीक्षा दी थी, उसे चुनें. फिर अपना पासिंग ईयर सेलेक्ट करें.
  • अपना रोल नंबर एंटर करें और रिजल्ट डाउनलोड कर लें.
  • कब और कहां मिलेगी मार्कशीट

यूपी बोर्ड रिजल्ट 2022 घोषित होने के बाद उम्मीदवार 10-15 दिनों के अंदर ही अपने स्कूलों के माध्यम से मार्कशीट प्राप्त कर सकते हैं. वहीं इस बीच अगर छात्र ग्रैजुएशन के लिए आगे आवेदन करना चाहते हैं तो वे इंटरनेट पर जारी रिजल्ट को भी आगे जमा करा सकते हैं.इसके आघार पर ही आपको उच्च शिक्षा के लिए एडमिशन मिल जाएगा. 

UP Board 10th 12th Result 2022: वेबसाइट हो जाए क्रैश या इंटरनेट ना करें काम, ऐसे चेक करें रिजल्ट  

SMS से भी चेक करें रिजल्ट

यूपी बोर्ड कक्षा 10वीं और 12वीं की परीक्षा में शामिल हुए स्टूडेंट्स एसएमएस के माध्यम से भी अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं. इसके लिए उन्हें UP12 अथवा UP10 के साथ रोल नंबर टाइप कर 56263 पर मैसेज भेजना होगा.  इसके बाद यूपी बोर्ड रिजल्ट 2022 उनके मोबाइल नंबर पर एसएमएस के माध्यम से ही आ जाएगा.

मां के 100वें जन्मदिन पर PM Modi ने लिखा खास ब्लॉग, शेयर की मन की बात और पुरानी PHOTOS

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए  हिंदी गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
UP Board Result: UP Board result will be released shortly, 10th and 12th results will be declared
Short Title
कुछ ही देर मे जारी होंगे UP Board Results, 10वीं और 12वीं के नतीजे होंगे घोषित
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
UP Board Result: UP Board result will be released shortly, 10th and 12th results will be declared
Date updated
Date published
Home Title

कुछ ही देर में जारी होंगे यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं के नतीजे, यहां करें चेक