डीएनए हिंदी: केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार में राज्यमंत्री कौशल किशोर (Kaushal Kishore) के भतीजे नंद किशोर ने आत्महत्या कर ली है. उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के दुबग्गा इलाके में नंद किशोर ने अपने ही घर में फांसी लगा ली. कौशल किशोर लखनऊ से सटी मोहनलाल गंज लोकसभा सीट से बीजेपी के सांसद (Mohanlal Ganj MP) हैं.
बताया गया है कि लखनऊ के दुबग्गा इलाके के बिगरिया में नंद किशोर का घर है. उसने अपने घर में ही फांसी लगाकर जान दे दी. मामले की जांच शुरू कर दी गई है. साथ ही, यह भी पता लगाया जा रहा है नंद किशोर ने ऐसा कदम क्यों उठाया.
यह भी पढ़ें- श्रद्धा ने 2020 में की थी आफताब की शिकायत, टुकड़े-टुकड़े किए जाने का जताया था डर
कौशल किशोर ने श्रद्धा हत्याकांड पर दिया था बयान
बीजेपी के मंत्री कौशल किशोर हाल ही में श्रद्धा वलकर हत्याकांड पर अपने बयान को लेकर चर्चा में आ गए थे. उन्होंने कहा था, 'किसी को भी लिव-इन रिलेशनशिप में नहीं रहना चाहिए. लड़कियां ऐसा करें उन्हें कोर्ट से कागज बनवा लेना चाहिए. अगर किसी के साथ रहना है तो शादी करके रहो. लिव-इन रिलेशनशिप कुछ दिनों में टूट जाती है और फिर लड़कियां दबाव बनाती हैं तो ऐसी घटनाएं होती हैं.'
यह भी पढ़ें- यूपी में जारी है 'एनकाउंटर राज', योगी आदित्यनाथ के सीएम बनने के बाद 168 अपराधी हुए ढेर
पिछले साल कौशल किशोर के बेटे आयुष ने आरोप लगाया था कि उस पर दिन-दहाड़े फायरिंग की गई. बाद में पुलिस ने बताया कि आयुष ने अपने ही साले से खुद पर गोली चलवाई थी. आयुष ने लव मैरिज की थी और शादी के बाद से ही उन्होंने अपने पिता से अलग रहना शुरू कर दिया था. अक्सर चर्चा में रहने वाले कौशल किशोर को साल 2021 में केंद्रीय मंत्रिमंडल में हुए फेरबदल के तहत राज्यमंत्री बनाया गया था.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
BJP के मंत्री कौशल किशोर के भतीजे नंद किशोर की मौत, घर में फांसी लगाकर दी जान