डीएनए हिंदी: उत्तराखंड (Uttarakhand) में पहाड़ी से पत्थर गिरने से दो श्रद्धालुओं की मौत हो गई, जबकि पांच अन्य घायल हो गए. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, रूद्रप्रयाग जिले में सोनप्रयाग के पास पहाड़ से पत्थर गिरने से एक श्रद्धालु की मौत हो गई और तीन अन्य घायल हो गए.

हादसे के समय तीर्थयात्री केदारनाथ के दर्शन करने के बाद लौट रहे थे. सूचना मिलने पर पुलिस और राज्य आपदा प्रतिवादन बल की टीम मौके पर पहुंची और उन्होंने राजस्थान निवासी जयंती लाल (50) का शव बरामद किया और तीन घायलों को निकटवर्ती अस्पताल में भर्ती कराया.

ये भी पढ़ें- 4 युवकों के साथ नाजायज संबंध, राज खुलने के डर से बहन का कराया गैंगरेप, फिर की हत्या

वाहन पर पहाड़ी से गिरा पत्थर
एक अन्य घटना में चमोली जिले में बाजपुर गांव के समीप पहाडी से पत्थर गिरने से उसकी चपेट में आए वाहन में सवार उत्तर प्रदेश के एक श्रद्धालु की मौत हो गई  और उसके परिवार के दो अन्य सदस्य घायल हो गए. हादसा ऋषिकेश-बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर चमोली के पास बुधवार की शाम हुआ जब मऊ निवासी शशांक अग्रवाल (26) अपने परिवार के साथ बदरीनाथ मंदिर के दर्शन कर घर लौट रहा था और इसी दौरान उसके वाहन पर पहाड़ी से पत्थर गिरा.पत्थर की चपेट में आने से अग्रवाल गंभीर रूप से घायल हो गया. 

कई लोग हुए घायल
रास्ते से गुजर रहे लोगों ने उसे निकटवर्ती कर्णप्रयाग अस्पताल पहुंचाया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. हादसे में अग्रवाल की मां रेखा अग्रवाल और कार चला रहे उनके रिश्तेदार ओम प्रकाश अग्रवाल को मामूली चोटें आई हैं. यह परिवार मऊ जिले के कोपागंज क्षेत्र का रहने वाला है.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर. 

Url Title
Uttarakhand 2 devotees killed 5 injured due to stone falling from hill
Short Title
उत्तराखंड में दर्दनाक हादसा, पहाड़ी से पत्थर गिरने से 2 श्रद्धालुओं की मौत
Article Type
Language
Hindi
Tags Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Image Credit - Zee News
Caption

सांकेतिक तस्वीर

Date updated
Date published
Home Title

उत्तराखंड में दर्दनाक हादसा, पहाड़ी से पत्थर गिरने से 2 श्रद्धालुओं की मौत , 5 घायल