डीएनए हिंदी: बीजेपी नेता तजिंदर पाल सिंह बग्गा ने आज दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के आवास पर प्रदर्शन शुरू कर दिया है. अपने समर्थकों के साथ बड़ी संख्या में पहुंचे बग्गा ने समर्थकों के साथ प्रदर्शन कर रहे हैं. बता दें कि शुक्रवार को बग्गा की गिरफ्तारी के बाद से हाई वॉल्टेज ड्रामा चल रहा है. कुरुक्षेत्र में हरियाणा पुलिस ने बीजेपी नेता की गाड़ी रोक ली थी और फिर दिल्ली पुलिस उन्हें वापस दिल्ली लेकर आई है.
प्रदर्शन में दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष भी पहुंचे
दिल्ली बीजेपी प्रवक्ता तजिंदर पाल सिंह बग्गा पार्टी के सिख विंग कार्यकर्ताओं के साथ मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के आवास पर प्रदर्शन कर रहे हैं. प्रदर्शन में दिल्ली बीजेपी के अध्यक्ष आदेश गुप्ता और मनजिंदर सिंह सिंरसा भी पहुंच गए हैं. मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए केजरीवाल के आवास के आस-पास भारी पुलिस बल तैनात किया गया है. बड़ी संख्या में बीजेपी समर्थक भी प्रदर्शन में पहुंचे हैं.
ये भी पढ़ें: Tajinder Bagga की देर रात 12 बजे हुई मजिस्ट्रेट के सामने पेशी, शरीर पर मिले चोट के निशान
भारी संख्या में पुलिस बल तैयार
दिल्ली पुलिस को दोपहर 3 बजे अरविंद केजरीवाल के घर के बाहर प्रदर्शन की जानकारी दी गई थी. प्रदर्शन को लेकर दिल्ली पुलिस पूरी तरह से तैयार है. भारी फोर्स सीएम आवास के बाहर तैनात की गई है और एसपीएफ को भी तैयार रखा गया है.
बग्गा का ऐलान, आप सरकार के खिलाफ जारी रहेगा संघर्ष
बग्गा ने प्रदर्शन से पहले मीडिया से भी बात की है. उन्होंने कहा कि गिरफ्तारी या पुलिस प्रताड़ना का डर दिखाकर उन्हें डराया नहीं जा सकता है. उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी की सरकार की गलत नीतियों के खिलाफ उनका प्रदर्शन जारी रहेगा. पुलिस के डर से उन्हें चुप नहीं कराया जा सकता है.
ये भी पढ़ें: Tajinder Bagga Arrest: पिता का दावा, 'बेटे को घसीटकर ले गई पुलिस, मुझे मुक्का मारा'
गूगल पर हमारे पेज को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें. हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें.
- Log in to post comments
Tajinder Pal Bagga का केजरीवाल के घर के सामने प्रदर्शन, भारी पुलिस बल तैनात