डीएनए हिंदी: दिल्ली एनसीआर में ठंड और कोहरे का कहर शुरू हो गया है. इसको देखते हुए यमुना अथॉरिटी ने यमुना एक्सप्रेसवे के लिए स्पीड लिमिट कम करने का फैसला किया है. 15 दिसंबर से Yamuna Expressway पर वाहनों की अधिकतम स्पीड लिमिट 100 से घटकर 80 किलोमीटर प्रति घंटा रहेगी.
15 दिसंबर से 15 फरवरी तक के लिए तय हुई लिमिट
कोहरे और कम विजिबिलिटी के कारण यह फैसला लिया गया है. यमुना एक्सप्रेसवे के ऑपरेशंस हेड संतोष पंवर ने बताया, 'अब हल्के वाहनों के लिए 15 दिसंबर से 15 फरवरी तक के लिए स्पीड लिमिट 100 से घटाकर 80 किलोमीटर प्रति घंटा कर दिया गया है. भारी वाहनों के लिए यह स्पीड लिमिट 80 किलोमीटर प्रति घंटे से घटाकर 60 किलोमीटर प्रति घंटा रहेगी.'
देखें: Fog में ड्राइविंग करते हुए ध्यान में रखें ये Safety Tips
जेवर और आगरा में लगाए गए टाइम बूथ
यमुना अथॉरिटी ने टाइम मॉनिटरिंग के जरिए जेवर आगरा के अलग-अलग इलाकों में टाइम बूथ लगाए हैं. साथ ही, एक्सप्रेसवे पर स्पीडोमीटर भी लगाए गए हैं.
हादसों को कम करने के लिए उठाए गए कदम
कोहरे के कारण विजिबिलिटी बहुत कम हो जाती है. आने वाले दिनों में ठंड और कोहरे का कहर बढ़ सकता है. ऐसे में विजिबिलिटी और भी कम हो जाएगी. कम विजिबिलिटी में हादसों की आशंका रहती है. सुरक्षा को ध्यान में रखकर हर साल ही प्राधिकरण ऐसे एहतियाती कदम उठाते हैं.
- Log in to post comments