डीएनए हिंदी: पंजाब के सिंगर सि्दधू मूसेवाला (singer sidhu Moosewala) के हत्या के मामले में पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है. सूत्रों के मुताबिक, पुलिस ने इस मामले में छह लोगों को हिरासत में लिया है. साथ ही मूसेवाला की हत्या में इस्तेमाल की गई कार को भी पुलिस ने बरामद कर लिया है. कार के नंबर प्लेट पर दिल्ली का नंबर डला हुआ है. फिलहाल पुलिस हिरासत में लिए गए लोगों से पूछताछ कर रही है.
बता दें कि सि्दधू मूसेवाला (sidhu Moosewala) की रविवार को गोली मारकर हत्या कर दी गई. मूसेवाला पर कुछ अज्ञात बदमाशों ने फायरिंग की थी. जिसके बाद उन्हें मानसा के अस्पातल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई. मूसेवाला पर बदमाशों ने 30 राउंड फायरिंग की थी. जिनमें से 10 गोलियां सिद्धू मूसेवाला को लगी.
ये भी पढ़ें- Sidhu Moosewala Murder: सिद्धू मूसेवाला की थार पर बरसाई गईं 30 से ज्यादा गोलियां, देखें तस्वीरें
मूसेवाला खुद चला रहे थे गाड़ी
सिद्धू मूसेवाला अपने दो साथियों के साथ थार में सफर कर रहे थे. इस दौरान वह खुद गाड़ी चला रहे थे. तभी काले रंग की एक कार में सवार दो लोगों ने अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी.मूसेवाला ने बचने की काफी कोशिश की लेकिन बदमाशों के चक्रव्यू से बच नहीं सके.
ये भी पढ़ें- Sidhu Moosewala की हत्या पर भड़की BJP-कांग्रेस, CM भगवंत मान से मांगा इस्तीफा
गुरुग्राम में का मूसेवाला का शो
सिद्धू मूसेवाला अगले सप्ताह हरियाणा के गुरुग्राम में एक शो करने वाले थे. वह पिछले साल नवंबर में कांग्रेस में शामिल हुए थे. उन्होंने मानसा से कांग्रेस की टिकट पर विधानसभा चुनाव लड़ा था. लेकिन आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार डॉ विजय सिंगला से हार गए थे. सिंगला मान सरकार में मंत्री थे जिन्हें हाल ही में भष्टाचार के आरोप में हटा दिया गया था.
बीजेपी ने उठाए सवाल
बता दें कि पंजाब की भगवंत मान सरकार ने कानून-व्यवस्था का हवाला देते हुए एक दिन पहले सिद्धू मूसेवाला समेत 424 वीआईपी की सुरक्षा हटा दी थी. उनकी सुरक्षा हटाए जाने को लेकर बीजेपी और कांग्रेस ने AAP सरकार पर सवाल उठाए हैं. बीजेपी नेता मनजिंदर सिंह सिरसा ने ट्वीट किया, 'पंजाब में कानून-व्यवस्था कंट्रोल से बाहर हो चुकी है. उसके बावजूद पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की सुरक्षा हटाई गई. मूसेवाला ने पंजाब की शान बढ़ाई, लेकिन केजरीवाल और भगवंत मान की घटिया राजनीति के वो शिकार हो गए.'
ये भी पढ़ें- Punjab: पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की गोली मारकर हत्या, एक दिन पहले हटाई गई थी सुरक्षा
- Log in to post comments
Sidhu Moosewala की हत्या मामले में पुलिस ने 6 लोगों को हिरासत में लिया, पूछताछ जारी