डीएनए हिंदी: बिहार के पूर्व सीएम Jitanram Manjhi ने अब शराब पीने पर अजीब बयान दिया है. उन्होंने कहा कि बिहार में लागू शराबबंदी कानून में बदलाव जरूरी है. उन्होंने यह भी कहा कि सेना के बड़े अधिकारी, IAS-IPS तक रोज थोड़ी शराब पीते हैं. मांझी यहीं नहीं रुके, उन्होंने मजदूरों को सलाह दी है कि शराब पीने के बाद घर में सो जाएं. कहीं बाहर घूमने के लिए न निकलें. 

मांझी के बिगड़े बोल, 'अधिकारी-नेता सब पीते हैं शराब'
मांझी अक्सर अपने विवादित बयानों के लिए चर्चा में रहते हैं. अब उन्होंने कहा, 'बड़े-बड़े अधिकारी, नेता सब रात 10 बजे के बाद शराब पीते हैं. उन्हें कोई जेल में नहीं डालता है. अगर कोई दवा के तौर पर थोड़ी शराब लेता है, तो कुछ गलत नहीं है.'

'शराबबंदी के नाम पर गरीबों का शोषण'
हम पार्टी के मुखिया ने कहा कि बिहार में शराबबंदी के नाम पर गरीबों को सताया जा रहा है. उन्होंने यह भी कहा कि थोड़ी सी शराब पीने के बदले लोगों को पकड़कर जेल में डाल दिया जा रहा है. थोड़ी सी शराब पी लेने के बदले जेल भेजना ठीक नहीं है. 

मजदूर वर्ग को दी अजब सलाह
मांझी ने मजदूर वर्ग को शराब पीने की अजब सलाह दे डाली. उन्होंने कहा कि मजदूरों को थोड़ी मात्रा में शराब पीनी चाहिए. उन्होंने मजदूरों को सलाह दी, 'थोड़ी मात्रा में शराब पीकर घर में ही सो जाना चाहिए. पीकर बाहर नहीं जाना चाहिए.' 

Url Title
ministers officers everyone drinks says Jitanram manjhi slams bihar liquor ban laws
Short Title
शराब पीने पर बोले जीतनराम मांझी, 'सब अफसर-मंत्री पीते हैं'
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Jitanram manjhi
Caption

जीतनराम मांझी

Date updated
Date published