डीएनए हिंदी: आधुनिक युग के प्रसिद्ध कवि कुमार विश्वास की कविताएं लोगों को दिल में बस्ती है. कुमार हर कवि सम्मेलन में दर्शकों का दिल जीत लेते हैं. यही कारण है कि अकसर उनके कार्यक्रमों में बैठने की जगह कम पड़ जाती है.

सोमवार को फर्रुखाबाद में एक कवि सम्मेलन आयोजित किया गया था. सम्मेलन में कुमार विश्वास भी पहुंचे.यहां कुमार विश्वास को सुनने के लिए इतने लोग आए कि कुर्सियां कम पड़ गईं. बस इसी वजह से कुमार विश्वास के कुछ फैंस आपस में भिड़ गए. हालांकि कुछ ही देर में व्यवस्था से जुड़े लोगों ने हंगामे पर काबू पा लिया.

पढ़ें- UP Election 2022: क्या सपा के MY समीकरण पर भारी पड़ेगा भाजपा का MY फैक्टर?

पंडाल में नहीं बची थी पैर रखने के लिए जगह 
कवि सम्मेलन में सबकुछ ठीक ठाक चल ही रहा था लेकिन कुमार विश्वास (Kumar Vishwas) को सुनने के लिए लगातार लोग कार्यक्रम स्थल पर पहुंच रहे थे. इसी वजह से बैठने की जगह कम खत्म हो गई और कुछ लोगों के बीच कुर्सियों को लेकर कहासुनी हो गई. यह कहासुनी मिनटों में हंगामे में तब्दील भी हो गई. लोगों के बीच में कुर्सियों को लेकर हुई लड़ाई में कई सारी कुर्सियां भी टूट गईं और कई लोगों के चोट भी आई.

पढ़ें- BJP का Social Media पर Election कैंपेन, बुजुर्ग जाट की वीडियो पोस्ट कर साधा निशाना

चुनावी माहौल में नेताओं पर साधा कुमार विश्वास ने निशाना 
कुमार विश्वास ने सम्मेलन के दौरान शब्दों के खूब तीर चलाए. उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में विधानसभा का चुनाव चल रहे हैं. टिकटों के लिए भाग दौड़ लगी हुई है. जगह नहीं मिलने पर नेता एक पार्टी छोड़ दूसरी पार्टी और दूसरी पार्टी से तीसरी पार्टी में जा रहे हैं. कुछ नेता ऐसे भी हैं, जो टिकट ना मिलने पर रो भी रहे हैं. 

Url Title
Kumar Vishwas fans fight to listen him
Short Title
Kumar Vishwas को सुनने के लिए भिड़ गए फैंस, एक-दूसरे पर फेंकी कुर्सियां
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Kumar Vishwas
Caption

Image Credit- Twitter//DrKumarVishwas/

Date updated
Date published